पटना : ‘बदलो बिहार महाजुटान’ की तैयारी को लेकर भाकपा-माले की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

demo-image

पटना : ‘बदलो बिहार महाजुटान’ की तैयारी को लेकर भाकपा-माले की बैठक

  • प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2025 का भाकपा-माले ने किया विरोध, अधिवक्ताओं के अधिकारों पर हमला बताया

Central%20Committee%20of%20CPIML
पटना, 22 फरवरी (रजनीश के झा)। बदलो बिहार आह्वान के साथ 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाला ‘बदलो बिहार महाजुटान’ की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी सिलसिले में आज पटना में तैयारी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पटना शहर में महाजुटान को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, धीरेन्द्र झा, शशि यादव, केडी यादव, अभ्युदय, कमलेश शर्मा सहित पटना नगर कमिटी, ग्रामीण कमिटी और आइसा-आरवाइए के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में महाजुटान को सफल बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। गांधी मैदान और पटना शहर को लाल झंडों और फैस्टून से सजाया जाएगा। महाजुटान की प्रमुख मांगों को प्रदर्शित करने वाले फैस्टून बनाए जाएंगे और आयोजन स्थल पर उन्हें प्रदर्शित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान तेज किया जाएगा, ताकि अधिकतम लोगों तक महाजुटान का संदेश पहुंचे। जिला स्तर पर प्रचार यात्राएं निकाली जाएंगी, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पटना के गांधी मैदान में जुट सकें। मुहल्लों और गांवों में बैठकें आयोजित कर लोगों को महाजुटान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


बैठक के दौरान माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि यह महाजुटान हमारी पहले की रैलियों से अलग होगा। इसमें हम व्यवस्थापक हैं और इसमें अपनी न्यायपूर्ण मांगों के साथ जन आंदोलनों की ताकतें भी शामिल हो रही हैं। इसे एक साझा जनांदोलन का रूप दिया जा रहा है, जिसे व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता गांवों और मुगलों में सभाएं कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग महाजुटान में भाग ले सकें। बैठक में भाकपा-माले ने मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2025 का कड़ा विरोध किया। माले नेताओं ने कहा कि यह विधेयक अधिवक्ताओं के अधिकारों और स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और इसे तुरंत बिना शर्त वापस लिया जाना चाहिए। यह सरकार को बार काउंसिल, अधिवक्ताओं और अधिवक्ता संघों को नियंत्रित करने का अधिकार देता है, जो न्यायपालिका की स्वतंत्रता के खिलाफ है। यह राज्य बार काउंसिलों की स्वायत्तता को खत्म कर उनकी शक्तियों का क्षरण करता है। विधेयक लागू होने से कानूनी पेशे की स्वतंत्रता खतरे में पड़ जाएगी, जिससे अधिवक्ता समुदाय की स्वायत्तता पर गहरा असर पड़ेगा। माले नेता ने कहा कि यह विधेयक लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है और इसे लागू करने की कोशिश का संपूर्ण विरोध किया जाएगा। भाकपा-माले ने बिहार के सभी न्यायप्रिय नागरिकों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं, छात्रों और अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे 2 मार्च को गांधी मैदान में महाजुटान में शामिल होकर बदलाव के इस संघर्ष को मजबूत करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *