हायमन ट्रॉफी में मधुबनी का पहला मैच 2 मार्च को सीतामढ़ी के विरुद्ध 3 मार्च को शिवहर के विरुद्ध 10 मार्च को मुज़फ़्फ़रपुर के विरुद्ध और 11 मार्च को दरभंगा के विरुद्ध है। U 23 ट्रॉफी में मधुबनी का पहला मैच 17 मार्च को सीतामढ़ी के विरुद्ध 18 मार्च को शिवहर के विरुद्ध 25 मार्च को मुजफ्फरपुर के विरुद्ध और 26 मार्च को दरभंगा के विरुद्ध होगा। सचिव काली चरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रस्तुत स्व नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरिय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रविवार 23 फरबरी को मधुबनी टाउन बनाम झंझारपुर के बीच इसी बेलाही के मैदान पर सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ के सचिव काली चरण ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया के लिये जिला संघ द्वारा चार चयनकर्ताओं को नियुक्त किया गया था। जिसमे संतोष कुमार झा, संजीव सिंह, ओम शुभांगम और अनिल कुमार सोनू थे। इस चयन प्रक्रिया में जिला संघ द्वारा आयोजित जिला लीग, झंझारपुर टूर्नामेंट और नीरज झा मेमोरियल टूर्नामेंट के मैचों के प्रदर्शन के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बेहतरीन साठ खिलाड़ियों को चयन के लिये बुलाया गया था। पूरे चयन प्रक्रिया के दौरान मैदान में मधुबनी जिला संघ के उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा और सचिव काली चरण और कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह भी मैदान पर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें