- विधानसभा क्षेत्र का सुदृढ़ीकरण व विकसित मधुबनी का किया वादा।
मिथिला क्षेत्र का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता रही है जिसके लिए उन्होंने अनवरत संघर्ष किया है। शहर के जल निकासी को गंभीर मामला मानते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर में मौजूद विभिन्न कैनालों की सफाई और इसकी प्राचीन मौजूदगी को सार्थकता प्रदान करना इनका प्रमुख मुद्दा होगा। उच्च, व्यवसायिक व रोजगारपरक शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना समेत क्षेत्र में युवाओं के फिजिकल डेवलपमेंट के लिए तमाम तरह के उपायों पर काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि युवा तुर्क देश के भविष्य होते हैं और प्रत्येक युवा-युवती में एक प्रतिभा छिपी होती है। जिसे निखारना और उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर पहचान देने की दिशा तय करना हमारा संकल्प होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें