मधुबनी : आसन्न चुनाव में मधुबनी विधानसभा से प्रत्याशी होंगे मिथिला आंदोलनी मनोज झा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

demo-image

मधुबनी : आसन्न चुनाव में मधुबनी विधानसभा से प्रत्याशी होंगे मिथिला आंदोलनी मनोज झा।

  • विधानसभा क्षेत्र का सुदृढ़ीकरण व विकसित मधुबनी का किया वादा।

IMG-20250225-WA0018
मधुबनी (रजनीश के झा)। विधानसभा के आसन्न चुनाव में मधुबनी विधानसभा से अपने उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें व्यापक संघर्ष के आधार पर उनका मत मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना, स्टेडियम निर्माण व इसका सुदृढ़ीकरण, जल जमाव, शुद्ध पेयजल, यातायात की व्यवस्था, सड़क पर लगने वाला जाम आदि प्रमुख समस्याएं क्षेत्र वासियों का मौलिक अधिकार है। जिसे पूर्ण करने में अब तक के निर्वाचित प्रतिनिधि लोग विफल रहे हैं और यह आम लोगों के मौलिक अधिकार का हनन है।


मिथिला क्षेत्र का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता रही है जिसके लिए उन्होंने अनवरत संघर्ष किया है। शहर के जल निकासी को गंभीर मामला मानते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर में मौजूद विभिन्न कैनालों की सफाई और इसकी प्राचीन मौजूदगी को सार्थकता प्रदान करना इनका प्रमुख मुद्दा होगा। उच्च, व्यवसायिक व रोजगारपरक शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना समेत क्षेत्र में युवाओं के फिजिकल डेवलपमेंट के लिए तमाम तरह के उपायों पर काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि युवा तुर्क देश के भविष्य होते हैं और प्रत्येक युवा-युवती में एक प्रतिभा छिपी होती है। जिसे निखारना और उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर पहचान देने की दिशा तय करना हमारा संकल्प होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *