पटना : नौबतपुर में वेब सीरीज "लाइफ लीला" की शूटिंग जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

demo-image

पटना : नौबतपुर में वेब सीरीज "लाइफ लीला" की शूटिंग जारी

  • मुख्य भूमिका में नजर आएंगे नीरज सूद व माननी डे

DSC01286
पटना (रजनीश के झा)। ऐम एपेक्स इंटरनेशनल मीडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही हिंदी वेब सीरीज "लाइफ लीला" की शूटिंग इन दिनों पटना जिला के नौबतपुर प्रखंड के कोपा गांव में जोर-शोर से चल रही है। इस वेब सीरीज की शूटिंग का शुभारंभ 28 जनवरी 2025 को किया गया था और अब यह तेजी से अपने अगले चरण में प्रवेश कर रही है। "लाइफ लीला" एक ऐसी कहानी है जो मध्यम वर्गीय परिवारों के सपनों और उन्हें साकार करने के लिए किए जाने वाले रोजमर्रा के संघर्षों को दर्शाती है। यह वेब सीरीज आम आदमी की जिंदगी की झलकियों को सामने लाने का प्रयास है, जिसमें उनके सपने, संघर्ष, खुशियाँ और चुनौतियाँ बारीकी से उकेरी जा रही हैं।  


इस वेब सीरीज निर्माता देवेन्द्र कुमार और निर्देशक नीरज रणधीर हैं। मुख्य कलाकार के रूप में नीरज सूद,माननी डे, पुष्यमित्र, मानसी चावला, दिव्या सिंह, प्रथमेश रामपाल पांडेय और नईमा नजर आने वाले हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग पटना के ग्रामीण क्षेत्र में होने से बिहार के उभरते फिल्म और वेब सीरीज उद्योग को भी नई पहचान मिलेगी। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलेगा और पर्यटन तथा सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार में भी मदद मिलेगी। निर्देशक नीरज रणधीर का मानना है कि "लाइफ लीला" एक ऐसी कहानी है जिसमें हर कोई खुद को जोड़ सकता है। उन्होंने कहा, "हमने इस सीरीज के माध्यम से आम आदमी के संघर्षों और उनकी छोटी-छोटी खुशियों को दिखाने का प्रयास किया है। यह कहानी दिलों को छूने वाली है और दर्शकों को एक नई सोच देगी।" शूटिंग के दौरान कोपा गांव के स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वे न केवल शूटिंग का हिस्सा बन रहे हैं, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।  "लाइफ लीला  के जरिए निर्माता और निर्देशक ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अच्छी कहानियों के लिए बड़े शहरों की जरूरत नहीं होती, बल्कि छोटे कस्बों और गांवों में भी बड़ी कहानियां जन्म ले सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *