- मुख्य भूमिका में नजर आएंगे नीरज सूद व माननी डे
इस वेब सीरीज निर्माता देवेन्द्र कुमार और निर्देशक नीरज रणधीर हैं। मुख्य कलाकार के रूप में नीरज सूद,माननी डे, पुष्यमित्र, मानसी चावला, दिव्या सिंह, प्रथमेश रामपाल पांडेय और नईमा नजर आने वाले हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग पटना के ग्रामीण क्षेत्र में होने से बिहार के उभरते फिल्म और वेब सीरीज उद्योग को भी नई पहचान मिलेगी। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलेगा और पर्यटन तथा सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार में भी मदद मिलेगी। निर्देशक नीरज रणधीर का मानना है कि "लाइफ लीला" एक ऐसी कहानी है जिसमें हर कोई खुद को जोड़ सकता है। उन्होंने कहा, "हमने इस सीरीज के माध्यम से आम आदमी के संघर्षों और उनकी छोटी-छोटी खुशियों को दिखाने का प्रयास किया है। यह कहानी दिलों को छूने वाली है और दर्शकों को एक नई सोच देगी।" शूटिंग के दौरान कोपा गांव के स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वे न केवल शूटिंग का हिस्सा बन रहे हैं, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। "लाइफ लीला के जरिए निर्माता और निर्देशक ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अच्छी कहानियों के लिए बड़े शहरों की जरूरत नहीं होती, बल्कि छोटे कस्बों और गांवों में भी बड़ी कहानियां जन्म ले सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें