- बेगूसराय में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपितों को स्पीडी ट्रायल कर अविलंब कड़ी सजा दो पीड़ित परिवार से मिला माले जांच दल
- मुआवजा व सुरक्षा की मांग उठाई 2 मार्च के महाजुटान में महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा का सवाल होगा प्रमुख
पटना 26 फरवरी (रजनीश के झा)। भाकपा-माले राज्य सचिव ने बेगूसराय जिले के बलिया थानान्तर्गत कसवा गांव में एक मासूम बच्ची के साथ घटित दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की है. कहा कि भाजपा-जदयू शासन में महिलाएं और बच्चियां बिलकुल असुरक्षित हैं. स्नेहा कुशवाहा कांड के बाद बेगूसराय सहित राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसी ही रिपोर्ट मिल रही है. 2 मार्च के महाजुटान में अपनी सुरक्षा को लेकर विशाल संख्या में महिलाएं गांधी मैदान, पटना पहुंचेगी. महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा का सवाल महाजुटान का केंद्रीय प्रश्न होगा. इस बीच, भाकपा-माले के बेगूसराय जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, इंसाफ मंच जिला संयोजक एहतेशाम अहमद (अधिवक्ता) और संजय ठाकुर के तीन सदस्यीय जांच दल ने आज घटना स्थल का दौरा किया, पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मिलकर घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी ली. कहा कि भाजपा सांसद गिरीराज सिंह, जो बात-बात मंे हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा-फसाद व नफरत पैदा करने के काम में लगे रहते हैं, उन्हंे कसवा गांव पहुंच कर पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय से मिलना चाहिए था, लेकिन भाजपा-जदयू के नेता इस घटना पर चुप्पी साध पर आरोपितों को बचाने के काम मे लगे हुए हैं. जांच पड़ताल के बाद भाकपा- माले ने कहा है कि इलाके में इस घटना के खिलाफ काफी आक्रोश है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय मिलनेे तक संघर्ष जारी रखने के भरोसा दिया. उन्होंने आरोपित को स्पीडी ट्रायल कर कड़ी से कड़ी सजा देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही, इस जघन्य आपराध के खिलाफ दोनांे समुदाय से एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की अपील की. इस घटना के खिलाफ खिलाफ 27 फरवरी 2025 को बेगूसराय में नागरिक प्रतिवाद मार्च आयोजित किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें