सीहोर : जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, किया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

demo-image

सीहोर : जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, किया सम्मान

224
सीहोर। जिला प्रेस क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन क्रिसेंट रिसोर्ट में किया गया। इसमें पे्रस क्लब के जिलाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं वरिष्ठों का सम्मान किया जाना था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि जिले के किसी भी पत्रकार साथी पर कोई संकट आता है या उसे प्रताड़ित किया जाता है तो मैं आधी रात को भी उसके साथ खड़ा मिलूंगा। पत्रकारों को भी एकजुट रहना चाहिए। पत्रकारों को समाज का दर्पण बताते हुए उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार ईमानदारी से जनता की समस्याओं को उजागर कर सरकार और समाज के बीच सेतु का काम करते हैं। वहीं इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्र में जो भी पत्रकार अच्छा कार्य करता है उसको सम्मान के साथ श्रद्धा निधि भी भेंट करने की घोषण मंच से की। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष श्री राय का जिले के सभी पत्रकारों ने पुष्प मालों के साथ सम्मान किया।


इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया, वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी अतिथियों का साफा, प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पूरे जिले से आए सभी पत्रकारों से परिचय हुआ। इस मौके पर प्रेस क्लब के सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सिंह ठाकुर मनकी ने सभी पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग की बात की। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की गई। साथ ही पत्रकारों का जिले के सभी ब्लाकों में सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार कर सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई। इस मौके पर मंच पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप समाधिया, एआर शेख मुंशी, जुगल पटेल, योगेश उपाध्याय, शैलेश तिवारी, अखिलेश गुप्ता, धमेन्द्र यादव, जयंत दासवानी, संतोष सिंह आदि शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालक क्लब के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *