इस अवसर पर आज जिला टीबी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती बारी मुर्मु ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में समाज हित में रोटरी ग्रीन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और जिला को पूर्णतः टीबी मुक्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आने का आह्वान किया.एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार ने टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी देते और इससे नहीं घबराने की सलाह देते हुए रोगनिवारक समुचित दवा व खान पान में नियमों के पालन के साथ सुधार कर पूर्णतः स्वस्थ होने का मार्गदर्शन किया. डा. निर्मल ने बगैर डॉक्टरी सलाह के दवाओं के सेवन से बचने की सलाह दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी ग्रीन की सदस्य नीलम जायसवाल ने टीबी रहित भारत व स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में रोटरी ग्रीन की भूमिका पर प्रकाश डाला. रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने कहा कि फिलहाल रोटरी ग्रीन ने पांच टीबी रोगियों की जिम्मेदारी दी है, जरूरत पड़ी तो आगे भी सहयोग को दायरे को बढ़ाया जाएगा. रोटरी ग्रीन की उपाध्यक्ष डा. एकता अग्रवाल ने रोग से बचाव पर प्रकाश डाला.
टीबी दिवस पर युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए टीबी अस्पताल ने पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें विजेताओं को आज कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अस्पताल कर्मचारियों,पदाधिकारियों सहित रोटरी ग्रीन के विजय सिंह व फजल इमाम भी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें