- अज़ादारों ने मनाया मौला अली की शहादत का शोक,शिया - सुन्नी समुदाय के लोग हुए शामिल
मौला अली की याद में बहेरा सादात में मस्जिद से ताबूत निकाला गया और मौला अली के चाहने वालों ने रसूल अल्लाह के चचा ज़ात भाई और दामाद को अपनी नम आंखों से पुरसा दिया। इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी ने बताया कि ये कार्यक्रम बहेरा सादात गांव में सदियों से होता चल आ रहा है और इस कार्यक्रम में शिया - सुन्नी दोनों समुदाय के लोग शामिल होते हैं। आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष 19 रमज़ान से लेकर 21 रमज़ान तक मौला अली की शहादत की शोक सभा आयोजित होती है। इस दौरान दर्जनों की तादाद में अज़ादार मौजूद रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें