- कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन कार्रवाही की मांग

सीहोर। जिले में अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ते अन्याय अत्याचार के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं अनुसुचित वर्ग के नागरिकों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया गया। बीते महिनों से जिले में अनुसूचित जाति वर्ग पर अन्याय अत्याचार की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,बुदनी बकतरा में दलित समाज की महिलाओं एवं बच्चों पर अत्याचार की घटना घटित की गई। मकान में तोडफ़ोड़ की गई, दुकानों को जला दिया गया, इसी प्रकार आष्टा में ग्राम गुराडिया रूपचंद में भी एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। इछावर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर तुमडी में 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है जिन की हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है। शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अन्याय अत्याचार की घटनाओं के निराकरण में अधिकारियों के द्वारा आनाकानी की जा रही है। लगातार होती घटनाओं के बाद भी भाजपा के नेता मोन साधे है। इधर घटनाओं से संबंधित आरोपियों पर कार्रवाही नहीं करने पर प्रशासन का निकम्मापन भी उजागर होना हो रहा है। इन तमाम घटनाओं को लेकर इछावर आष्टा एवं सीहोर के लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने एसपी से मुलाकात कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में रामचरण दवारिया राजेश मालवीय, बाबूलाल, मोती सिंह, सरपंच राधेश्याम, सिद्धू लाल, तुलसीराम, मिश्रीलाल, अरविंद सिंह आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें