सीहोर : अनुसूचित जाति वर्ग पर अन्याय अत्याचार की घटनाओं में लगातार हो रही है बढ़ोतरी हो रही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

सीहोर : अनुसूचित जाति वर्ग पर अन्याय अत्याचार की घटनाओं में लगातार हो रही है बढ़ोतरी हो रही

  • कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन कार्रवाही की मांग

Sc-st-sehore
सीहोर। जिले में अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ते अन्याय अत्याचार के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं अनुसुचित वर्ग के नागरिकों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया गया। बीते महिनों से जिले में अनुसूचित जाति वर्ग पर अन्याय अत्याचार की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,बुदनी बकतरा में दलित समाज की महिलाओं एवं बच्चों पर अत्याचार की घटना घटित की गई। मकान में तोडफ़ोड़ की गई, दुकानों को जला दिया गया, इसी प्रकार आष्टा में ग्राम गुराडिया रूपचंद में भी एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। इछावर क्षेत्र के ग्राम रतनपुर तुमडी में 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है जिन की हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है। शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अन्याय अत्याचार की घटनाओं के निराकरण में अधिकारियों के द्वारा आनाकानी की जा रही है। लगातार होती घटनाओं के बाद भी भाजपा के नेता मोन साधे है। इधर घटनाओं से संबंधित आरोपियों पर कार्रवाही नहीं करने पर प्रशासन का निकम्मापन भी उजागर होना हो रहा है। इन तमाम घटनाओं को लेकर इछावर आष्टा एवं सीहोर के लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने एसपी से मुलाकात कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में रामचरण दवारिया राजेश मालवीय, बाबूलाल, मोती सिंह, सरपंच राधेश्याम, सिद्धू लाल, तुलसीराम, मिश्रीलाल, अरविंद सिंह आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: