- समारोह में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतति देकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
- उत्कृष्ट कार्य करने वालें बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया
प्राकृतिक संरक्षण की अपील करते हुए एक इकोक्लब की कैप्टन अनुष्का एवं टीम ने मार्मिक नृत्य प्रस्तुत किया। राज्य परियोजना द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से किए गए आकलन में विद्यालय निपुण घोषित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए विद्यालय परिवार का उत्साह वर्धन किया। कक्षा एक व दो में निपुण सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार वितरित कर उत्साह वर्धन किया गया। जबकि बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड ’सृष्टि’ को एवं स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए ’प्रियांशु’ को शील्ड व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भोजन माताओं को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए सभी अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने और नामांकन करने के लिए आह्वाहन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की दुरुस्त व्यवस्था संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण स्थिति देखते हुए सराहना की। विद्यालय प्रधानाध्यापिका का पंचम कला, क्राफ्ट, पपेट्री में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल ने किया। साथ में सहायक अध्यापिका सरिता, अविनाश कुमार गुप्ता, लक्ष्मीपुरी सिंह समेत रंजना देवी (एसएमसी अध्यक्ष) एवं गांव के सभी अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें