सोनभद्र : धूमधाम से मना कलकलीबहरा प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मार्च 2025

demo-image

सोनभद्र : धूमधाम से मना कलकलीबहरा प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव

  • समारोह में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतति देकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
  • उत्कृष्ट कार्य करने वालें बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया

pv%20kalkali1
दुद्धी, सोनभद्र (सुरेश गांधी)। प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा-1 दुद्धी, सोनभद्र में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन धूमधाम किया गया। समारोह में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतति देकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान अतिथियों द्वारा विद्यायल के उत्कृष्ट कार्य करने वालें बच्चों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। खासकर प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है। बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व संघर्ष से सफलता पाई जा सकती है, सफलता के लिए कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। भारतीय परंपरा, संस्कृति व अनुशासन का जीवन में बड़ा महत्व है और इसकी झलक आज के कार्यक्रम में देखने को मिला है। हम आज पूरी ईमानदारी से इसको जीवन में आत्मसात करेंगे तो जीवन में सर्वोच्च पद पर आसीन होंगे। इसके पुर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के अलावा बीडीओ रामविशाल चौरसिया, बीईओ महेंद्र मौर्य, डायट प्रवक्ता मनोज, एडीओ  पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मेंद्र सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विवेक, समाजसेवी बालकृष्ण जायसवाल, एआरपी मनोज जायसवाल एवं श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद शैक्षिक स्टॉल व टीएलएम का अवलोकन करते हुए बीएसए सोनभद्र व बीडीओ दुद्धी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के तहत नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत व उत्साहवर्धन किया। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य-संगीत, लघु नाटक, रोल प्ले आदि की ऊर्जावान एवं आकर्षक प्रस्तुतियां देकर देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया.


प्राकृतिक संरक्षण की अपील करते हुए एक इकोक्लब की कैप्टन अनुष्का एवं टीम ने मार्मिक नृत्य प्रस्तुत किया। राज्य परियोजना द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से किए गए आकलन में विद्यालय निपुण घोषित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए विद्यालय परिवार का उत्साह वर्धन किया। कक्षा एक व दो में निपुण सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार वितरित कर उत्साह वर्धन किया गया। जबकि बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड ’सृष्टि’ को एवं स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए ’प्रियांशु’ को शील्ड व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भोजन माताओं को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए सभी अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने और नामांकन करने के लिए आह्वाहन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की दुरुस्त व्यवस्था संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण स्थिति देखते हुए सराहना की। विद्यालय प्रधानाध्यापिका का पंचम कला, क्राफ्ट, पपेट्री में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल ने किया। साथ में सहायक अध्यापिका सरिता, अविनाश कुमार गुप्ता, लक्ष्मीपुरी सिंह समेत रंजना देवी (एसएमसी अध्यक्ष) एवं गांव के सभी अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *