- भारतीय सिनेमा को मिलेगी वैश्विक पहचान
इंपा के इस स्टॉल पर भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मार्केट प्रीमियर, विशेष फिल्म लॉन्च, प्रतिनिधि पंजीकरण और नेटवर्किंग इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल अंतरराष्ट्रीय वितरकों, खरीदारों और फिल्म बाजार के बड़े खिलाड़ियों तक भारतीय फिल्मों की सीधी पहुंच सुनिश्चित करेगी। साथ ही, इंपा अपने सदस्यों को कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी सभी औपचारिकताओं में सहायता प्रदान करेगा, जिससे उनका अनुभव सुगम और प्रभावी बन सके। इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा, "कान फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के लिए एक वैश्विक केंद्र है, जो बेजोड़ प्रदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य भारतीय फिल्म निर्माताओं को इस प्रतिष्ठित मंच तक पहुंचाना है, ताकि उनकी प्रतिभा को वैश्विक पहचान मिल सके।" इंपा की यह पहल भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने के साथ-साथ नए अवसरों के द्वार भी खोलेगी। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंपा की भव्य उपस्थिति इस बात को साबित करेगी कि भारतीय सिनेमा अब केवल घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें