पटना : जागरूकता दौड़ सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

demo-image

पटना : जागरूकता दौड़ सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

IMG-20250325-WA0030
पटना (रजनीश के झा)। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे० सं० प्र०) क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के श्री रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक के अध्यक्षता में आज दिनांक 25 मार्च 2025 को बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना के परिसर में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जागरूकता दौड़ सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में श्री रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अब तक किये गए सर्वेक्षण तथा इसके आंकड़े के महत्व पर प्रकाश डाला । साथ ही उन्होंने आंकड़ों की  शुद्धता एवं सटीकता के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता पर उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि जैसे दौड़ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है एवं वृक्षारोपण वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करती है वैसे ही जन सहभागिता आंकड़ों की शुद्धता एवं सटीकता को बढ़ाने में मदद करती है । साथ ही उन्होंने NSS में अब तक हुए बदलाव को बताते हुए कहा कि कैसे NSS समय के मांग के अनुसार अपनी तकनीक में बदलाव करते हुए CAPI Model को अपनाया है। उन्होंने अपनी समृद्ध आंकड़ों एवं महत्ता को बरक़रार रखने में अपने अधिकारियो एवं कर्मचारियों के कड़ी मेहनत एवं योगदान को सराहा । इस अवसर पर बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना के निदेशक प्रोफेसर आनंद कुमार सिन्हा ने भी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा की जा रही देश हित के सर्वेक्षण एवं इसके नीति निर्माण में आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर श्री अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक ने मंच संचालन करते हुए हीरक जयंती पर कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री परिमल, उप निदेशक, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री सुधीर कुमार झा, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री रश्मि रंजन, श्री ए के पाठक, श्री डी एन प्रसाद, श्रीमती प्रियंका कुमारी, श्रीमती मंजूषा कुमारी, एवं अन्य वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित थे । साथ ही कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री गुरुराज सिंह, सुश्री विनीता कुमारी,श्री चन्दन कुमार, सभी सर्वेक्षण पर्यवेक्षक, सर्वेक्षण प्रगणक, स्थापना शाखा के श्री कमलेश कुमार गुप्ता (डीडीओ) , श्री उमेश प्रसाद, श्री सोमेन्द्र कुमार, श्री अलोक कुमार पाण्डेय ,श्रीमती संस्कृति भारती , श्री  रवि कुमार के साथ अन्य सभी  अधिकारी एवं कर्मचारी  ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया । बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना के रजिस्ट्रार, श्रीमती तृषा कुमार एवं श्री राजकुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना  के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर, श्रीधर कुमार, डॉ प्रकाश लाल, डॉ प्रेमलता सिंह एवं अन्य सहायक प्राध्यापक के साथ-साथ बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं ने भी दौड़ सह वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी। अंत में कार्यक्रम के समापन पर श्री सुशील कुमार सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *