सीहोर : क्षेत्रवासियों को मिलेगी जर्जर सड़क से मुक्ति, 13 लाख की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : क्षेत्रवासियों को मिलेगी जर्जर सड़क से मुक्ति, 13 लाख की सौगात

2777
सीहोर। क्षेत्रवासियों के द्वारा लंबे समय से वार्ड क्रमांक चार में गौशाला से सीवन लाइफ कालोनी तक का मार्ग नहीं होने और खस्ताहाल मार्ग होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर वार्ड के पार्षद राजेश मांझी ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर को क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराया। गुरुवार को समस्या का निदान करते हुए करीब 13 लाख से बनाए जाने वाले रोड का भूमि पूजन करते हुए नपाध्यक्ष श्री राठौर ने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य का समय सीमा में कार्य करने का निर्देश दिया है। वार्डवासियों ने नाली निर्माण के अलावा अन्य परेशानियों के बारे में नपाध्यक्ष श्री राठौर को अवगत कराया। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर शहर के वार्ड क्रमांक चार में सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान पहुंचे थे। इस मौके पर पंडित मोहित पाठक सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्री मांझी ने सादगी के साथ नपाध्यक्ष श्री राठौर का स्वागत किया। कार्यक्रम में मांगीलाल मालवीय, संतोष शाक्य, मुकेश मेवाड़ा, कमलेश राठौर, कमलेश कुशवाहा, ताम्रकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानारायण ताम्रकार के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *