बक्सर (रजनीश के झा)। जिले के बालापुर गाँव में दिनांक 20 मार्च 2025 को स्थानीय किसानों और पशुपालकों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 85 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य पशुओं में एनोस्ट्रस, रिपीट ब्रीडिंग, डायरिया और अन्य मौसमी बीमारियों के उपचार और प्रबंधन के बारे में पशुपालकों को रुबरू कराना था। इस शिविर में डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में 50 से अधिक पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई। बहुत सारे किसानों ने गाय, बकरी, भैंस और अन्य पालतू पशुओं की विभिन्न बीमारियों का भविष्य में रोकथाम हेतु भी परामर्श लिए। इसके साथ ही, पशुओं में होने वाले कुछ प्रमुख बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। शिविर में डॉ. अनिर्बान मुखर्जी ने किसानों को पशु उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कैसे कम करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ रामकेवल ने फसलों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में बताया। डॉ. अभिषेक कुमार दुबे ने मशरुम उत्पादन के बारे में किसानों को प्रशिक्षित किया। पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मिनरल मिक्सचर, कैल्शियम सप्लीमेंट, कृमिनाशक एवं अन्य दवाइयाँ किसानों के आवश्यकतानुसार भी आजीविका समर्थन हेतु प्रदान किया गया। स्थानीय पशुपालकों ने इस पहल की सराहना की और आग्रह किया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यकलाप आयोजित किए जाएं। यह शिविर पशुपालन क्षेत्र के विकास और किसानों की आय में वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अजीत पाल, श्री अरविंद कुमार एवं अन्य सक्रिय किसान कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
शुक्रवार, 21 मार्च 2025

बक्सर : जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें