दिल्ली : आद्यम थिएटर ‘सांप सीढ़ी’ का होगा मंचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 मार्च 2025

demo-image

दिल्ली : आद्यम थिएटर ‘सांप सीढ़ी’ का होगा मंचन

  • इस सीजन का तीसरा नाटक, शुभ्रज्योति बारात द्वारा निर्देशित 'सांप सीढ़ी', 29 और 30 मार्च 2025 को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में मंचित किया जाएगा।
  • यह नाटक टोनी पुरस्कार विजेता 'स्लूथ' का भारतीय रूपांतरण है, जिसमें कुमुद मिश्रा और सुमीत व्यास मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Saanp%20Seedhi
नई दिल्ली (रजनीश के झा) : आदित्य बिड़ला समूह की 'आद्यम थिएटर' पहल, कहानी कहने की जीवंत परंपरा को संरक्षित करने के लिए समर्पित है। अपने सातवें सीज़न में, यह पहल शास्त्रीय साहित्यिक कृतियों को आधुनिक भारतीय दर्शकों के लिए रूपांतरित करके एक नया मानदंड स्थापित कर रही है। इसी क्रम में, लोकप्रिय अभिनेता शुभ्रज्योति बारात, टोनी पुरस्कार विजेता 'स्लूथ' के भारतीय रूपांतरण, 'सांप सीढ़ी' के साथ निर्देशन में कदम रख रहे हैं। यह रोमांचक नाटक 29 मार्च 7:30 बजे  और 30 मार्च को 4:00 बजे और 7:30 बजे दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में मंचित होगा। आद्यम थिएटर के इस सीजन में पहले ही अतुल कुमार के ‘द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाइट-टाइम’ और पूर्वा नरेश के ‘व्हाइट नाइट्स’ को शानदार सफलता मिली है। अब शुभ्रज्योति बारात, जिन्होंने ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में अपनी प्रतिभा साबित की है, ‘सांप सीढ़ी’ के निर्देशन के साथ थिएटर में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। ‘सांप सीढ़ी’ एक मनोवैज्ञानिक नाटक है, जिसमें दो मुख्य किरदारों के बीच चलने वाला दिमागी खेल दर्शकों को झकझोर कर रख देगा। इस नाटक में कुमुद मिश्रा और सुमीत व्यास मुख्य भूमिकाओं में होंगे। कहानी गोवा में बसे एक अमीर, आत्ममुग्ध, सेवानिवृत्त फिल्म निर्माता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी के युवा प्रेमी को अपने घर बुलाता है। बातचीत के दौरान अहंकार, महत्वाकांक्षा, धोखे और मनोवैज्ञानिक दांव-पेंच का एक अजीब खेल शुरू हो जाता है। शुभ्रज्योति बारात का कहना है, “मैंने आद्यम थिएटर के मंच पर कई अद्भुत प्रस्तुतियों को देखा है और बतौर दर्शक इनका आनंद लिया है। ‘सांप सीढ़ी’ मेरे निर्देशन की पहली प्रस्तुति है और इससे बेहतर नाटक मैं नहीं चुन सकता था। सीमित संसाधनों के बावजूद, यह नाटक मानवीय भावनाओं और मानसिक खेलों की गहराई को बखूबी दर्शाता है।” इस नाटक को भारतीय संदर्भ में अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए ‘मिसमैच्ड’ के निर्देशक आकर्ष खुराना ने इसे नया रूप दिया है। मूल नाटक ‘स्लूथ’, जिसे 1971 में सर्वश्रेष्ठ नाटक का टोनी पुरस्कार मिला था, अब भारतीय दर्शकों के लिए अधिक प्रभावशाली और कनेक्ट करने योग्य बन गया है।


आद्यम थिएटर: थिएटर के नए आयाम

आद्यम थिएटर ने अपने सातवें सीजन में नाट्य प्रस्तुतियों को नए आयाम दिए हैं, जहां उभरते कलाकारों और नई कहानियों को मंच पर लाने का अवसर मिला है। इस सीजन में पांच प्रतिष्ठित थिएटर निर्देशकों द्वारा विभिन्न शैलियों में पांच उत्कृष्ट नाटक प्रस्तुत किए जा रहे हैं। यह पहल थिएटर को और अधिक समकालीन, प्रासंगिक और दर्शकों के करीब लाने में सफल रही है। ‘सांप सीढ़ी’ के साथ, आद्यम थिएटर एक और बेहतरीन नाट्य अनुभव देने के लिए तैयार है, जो भारतीय थिएटर प्रेमियों के लिए एक यादगार सफर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *