उन्होंने आरोप लगाया कि सारण में नोनिया और पासवान समाज पर पुलिसिया जुल्म की सारी हदें पार हो चुकी हैं, लेकिन सरकार सिर्फ यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने शराबबंदी कानून पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हर गांव-मोहल्ले में अवैध शराब मिल रही है और इससे लोगों की मौत हो रही है, लेकिन सरकार के पास इनका कोई आंकड़ा नहीं है। अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल हो चुके हैं। उन्होंने 15 दिनों के भीतर दलितों, पिछड़ों और शोषितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और बिहार में जल्द चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब बिहार में एक न्यायप्रिय सरकार की जरूरत है, जो सबको साथ लेकर चले और किसी भी समाज का दमन न होने दे।
पटना, 22 मार्च (रजनीश के झा) : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या और अपराध का दौर चरम पर है, जबकि पुलिस निर्दोष लोगों पर जुल्म ढा रही है। अनिल कुमार ने सरकार पर महाजंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कुटुम्बा की 12 वर्षीय कोमल पासवान की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ रंग लगाने से मना करने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने औरंगाबाद के रंजीत पासवान, रोहतास की अर्चना पासवान, छपरा के अर्जुन राम के पुत्र की हत्या को लेकर भी पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें