मुंबई : टीटीके प्रेस्टीज ने महिला दिवस पर आयोजित की ‘शीज गॉट डम’ बिरयानी मास्टरक्लास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 मार्च 2025

demo-image

मुंबई : टीटीके प्रेस्टीज ने महिला दिवस पर आयोजित की ‘शीज गॉट डम’ बिरयानी मास्टरक्लास

1741512380172
मुंबई (अनिल बेदाग) :  भारत के विश्वसनीय किचन अप्लायंसेस ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक खास बिरयानी मास्टरक्लास का आयोजन किया। शीज गॉट डम’ बिरयानी मास्टरक्लास में शेफ नताशा गांधी ने प्रतिभागियों को बिरयानी बनाने की कला सिखाई। मुंबई के गोरेगांव में प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव स्टोर में हुए इस आयोजन में प्रतिभागी बिरयानी बनाने के शानदार अनुभव में शामिल हुए और प्रेस्टीज के अत्याधुनिक किचन अप्लायंसेस की दक्षता और नवीनता से परिचित हुए। 


इस मास्टरक्लास में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं, जहां उन्होंने न केवल परफेक्ट बिरयानी बनाने के रहस्य सीखे, बल्कि यह भी जाना कि कैसे टीटीके प्रेस्टीज अप्लायंसेस कुकिंग को तेज, आसान और स्वास्थ्यवर्धक बनाते हैं। इस अवसर पर टीटीके प्रेस्टीज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनिल गुरनानी ने कहा, “प्रेस्टीज में, हम घरेलू शेफ और खाना पकाने के प्रति उनके जुनून का जश्न मनाने में गर्व महसूस करते हैं। शेफ नताशा गांधी ने कहा, “ बिरयानी एक ऐसा व्यंजन है जो लोगों को जोड़ता है। मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी कि इसके प्रति अपने प्यार को सभी के साथ साझा किया और यह दिखाना भी शानदार रहा कि कैसे आधुनिक किचन अप्लायंसेस से, प्रामाणिकता से समझौता किए बिना खाना पकाना आसान हो सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *