गुरव समाज कल्याण संघ के महासचिव महोदय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने को यह जानकारी दी कि श्री मनीष निमाड़े न केवल समाज के प्रति समर्पित हैं, बल्कि उनके द्वारा गुरव समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। वे गुरव समाज ट्रस्ट और देवी श्री मोठी माता मंदिर ट्रस्ट खरगोन के ट्रस्टी भी रहे, जहाँ वे समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इसके अतिरिक्त, श्री मनीष निमाड़े ने गुरव ग्रंथ निर्माण के दौरान संचालक और संपादक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस योगदान को समाज ने सम्मान दिया है, और यह समाज के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दस्तावेजीकरण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। विशेष रूप से, श्री मनीष निमाड़े आकाशवाणी के माध्यम से गुरव समाज की बोली और संस्कृति पर अपनी वार्ताएँ प्रसारित कराकर समाज में जागरूकता लाने का निरंतर प्रयास करते रहे हैं। उनके इन प्रयासों से समाज के इतिहास, परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित करने में मदद मिली है। गुरव समाज कल्याण संघ को पूर्ण विश्वास है कि श्री मनीष निमाड़े समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रदेश स्तर पर समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर गुरव समाज कल्याण संघ, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम काले ने श्री मनीष निमाड़े को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि वे अपनी निष्ठा एवं समर्पण से समाज के हित में कार्य करेंगे। गुरव समाज कल्याण संघ समस्त समाजबंधुओं से अपील करता है कि वे संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। साथ ही हरदा जिले के उमेश चोलकर को प्रवक्त और जयंत भद्रवाले को कार्यालय मंत्री भी नियुक्त किया गया है।
भोपाल (रजनीश के झा)। स्थानीय गुरव के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ, मध्य प्रदेश द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए खरगोन जिले श्री मनीष निमाड़े, पिता स्वर्गीय श्री घनश्याम जी निमाडे निवासी 235, तिलक पथ, खरगोन, जिला खरगोन को प्रदेश कार्यकारिणी प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा 02 मार्च 2025 को आयोजित त्रैमासिक बैठक में की गई थी, जिसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री मनीष निमाड़े अपने अनुभव और समाजसेवा के प्रति समर्पण के कारण इस पद के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं। जिसका गुरुवार को नियुक्ति पत्र जारी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें