- बिहार योग विद्यालय मुंगेर के प्रशिक्षक ने योग का नित्य जीवन में प्रयोग और उपयोग के फायदे बताए गए।
योग शिविर में मधुबनी रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की अध्यक्ष रोटेरियन डॉ० माला कुमारी, सचिव रोटेरियन डॉ० के० के० दास, रोटेरियन विवेक महासेठ, डॉ० रौशन कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, प्रीति पल्लवी, डॉ० एस० एन० लाल, श्रवण पूर्वे, अमित महासेठ, गोपी बुबना, अजय धारी सिंह, निशा कुमार, आशा महासेठ, विभा कुमारी, डॉ० महेश कुमार, डॉ० प्रभात कुमार, डॉ कौशल कुमार भारती,मनीषा कुमारी लाल,आनंद शंकर मिश्रा, डॉ० पुष्पा झा, डॉ० रमा झा, डॉ कवि शंकर,प्रीति बैरोलिआ इंद्रा भूषण रमन, राकेश कुमार, प्रशांत राऊत सहित करीब 250 लोग ने भाग लिया। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल कि प्राचार्या शालिनी साह ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यद्यपि इन तीन दिनों के दौरान मौसम अनुकूल नहीं रहते हुए भी सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह से योग के प्रति अपनी सजगता को प्रदर्शित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें