पटना : माले की पहल के बाद कोमल पासवान हत्याकांड में संदीप सिंह की गिरफ्तारी : शशि यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 मार्च 2025

demo-image

पटना : माले की पहल के बाद कोमल पासवान हत्याकांड में संदीप सिंह की गिरफ्तारी : शशि यादव

  • माले जांच दल ने कल किया था औरंगाबाद का दौरा, सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप
  • पटना जिले में होली के दौरान हुई सवर्ण सामंती हिंसा की भी की जांच

FB_IMG_1742483870811
पटना, 20 मार्च (रजनीश के झा)। भाकपा-माले विधान पार्षद शशि यादव ने कहा है कि औरंगाबाद में कोमल पासवान को गाड़ी से कुचलकर मार देने की विभत्स घटना में माले की पहलकदमी के बाद आज सरकार ने बयान दिया है कि हत्याकांड का एक आरोपी संदीप सिंह गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी भी मुख्य अभियुक्त मनोज सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सरकार या तो अपराधियों को संरक्षण दे रही है अथवा कार्रवाई में घोर लापरवाही बरत रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के एक घटक दल द्वारा की गई यह घटना साबित करती है कि भाजपा और पूरा एनडीए गठबंधन दलितों व महिलाओं की घोर विरोधी है. यह स्वीकार्य नहीं होगा. ऐसा लगता है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. शशि यादव ने बताया कि औरंगाबाद में होलिका दहन के दिन लोजपा (आर) के पूर्व जिलाध्यक्ष और रफीगंज से विधानसभा के उम्मीदवार मनोज सिंह और उनके परिजनों ने जानबूझकर अपनी गाड़ी से तेरह वर्षीय कोमल कुमारी (पिता विनय पासवान, मोहल्ला पासवान टोली, नगर थाना औरंगाबाद) की कुचलकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने 19 मार्च को घटना स्थल का दौरा किया और मामले की जानकारी ली थी. जांच टीम में उनके अलावा घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, गया जिला सचिव निरंजन कुमार, औरंगाबाद जिला सचिव मुनारिक राम तथा अन्य साथी शामिल थे.


घटना 14 मार्च 2025 की  करीब 2-3 बजे दिन की है, जब कोमल और उसकी बड़ी बहन स्वीटी कुमारी (22) वर्ष, जो कि ग्रेजुएट की छात्रा हैं, अपने नानी घर होली की छुट्टियों में आई थीं और घर के पास होली खेल रही थीं. मनोज सिंह का घर बिल्कुल सामने पड़ता है. उसके घर का पीछे का गेट मृतक की नानी के घर की ओर खुलता है. उसी दौरान मनोज सिंह और उसके बेटे रंजय कुमार उर्फ सन्नी और भाई बिनोद सिंह ने उन लड़कियों को जातिसूचक गालियां देना शुरू किया और फिर अपनी गाड़ी निकालकर सामने नहा रही लड़कियों पर चढ़ा दी, जिससे कोमल की मौत हो गई. वहीं स्वीटी कुमारी समेत दो अन्य लड़कियां घायल हो गईं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी 19 मार्च तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. माले की जांच टीम ने इस घटना को लेकर सामंती मानसिकता और सत्ता के दबदबे को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस प्रशासन घटना को दुर्घटना बताकर उसे दबाने की कोशिश कर रहा था. इसके अलावा, पार्टी के पांच सदस्यीय एक दूसरी जांच टीम ने 19 मार्च को नौबतपुर के छोटी टंगरैला गांव का दौरा किया, जहां सवर्ण सामंती ताकतों द्वारा यादव जाति के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर विधानसभा में भी जोरदार विरोध दर्ज किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *