मधुबनी : डीएम ने बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया निरीक्षण। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मार्च 2025

demo-image

मधुबनी : डीएम ने बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया निरीक्षण।

IMG-20250319-WA0041
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला पदाधिकारी  अरविन्द  कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति,मधुबनी द्वारा जिला अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थान यथा- बालिका गृह, मधुबनी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। बालिका गृह, मधुबनी की बालिकाओं ने अपने द्वारा बनाई गई मधुबनी पेंटिंग जिला पदाधिकारी  को दिखाया,जिसे देखकर जिला पदाधिकारी बालिकाओं की कला का प्रशंसा भी किया। जिला पदाधिकारी द्वारा बालिका गृह में आवासित कुल बालिकाओं की संख्या, विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं की संख्या एवं गृह की क्षमता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने गृह के आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाऐं, भोजन का मेन्यू, नॉनभेज खाना इत्यादि के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की। भंडारगृह, रसोईघर, बच्चों के आवासन कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिनयुक्त डॉक्टर तथा ए0एन0एम0 एवं पुलिस उपाध्यक्ष, मुख्यालय द्वारा प्रतिनयुक्त सुरक्षा बल के विषय में भी जानकारी ली। बालिकओं की कुल संख्या तय सीमा के पास होना संतोषजनक था। गृहों की साफ-सफाई एवं अन्य कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दत्तक गृह के बच्चों को खिलौने भेंट स्वरूप दिया गया। निरीक्षण के क्रम में सहायक निदेशक आशीष अमन, जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) ,सिविल सर्जन, स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी तथा गृह के सभी कर्मी/पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *