मधुबनी (रजनीश के झा)। आज 113 वीं बिहार दिवस के अवसर पर वाटसन उच्च्य विद्यालय, मधुबनी में अलग-अलग विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं जागरूकता हेतु स्टॉल लगाया गया जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी महोदय, मधुबनी श्री अरविंद कुमार वर्मा द्वारा किया गया। सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय-सह-जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टॉल पर जिला पदाधिकारी महोदय एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा एक लाभुक को बैटरी चालित ट्राईसाईकिल दी गई एवं एक अन्य लाभुक को कान की मशीन दी गई। कुल 6 लाभुकों को सूती चादर भी दिया गया। स्टॉल पर बालिका गृह, मधुबनी द्वारा बनाए गए मधुबनी पेंटिंग एवं अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी रखी गई। जिला पदाधिकारी महोदय का स्वागत पुष्प गमला एवं मधुबनी पेंटिंग भेंट के रूप में देकर की गई। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, नगर आयुक्त, सदर एसडीओ, एडीम विभागीय जांच, एडीम लोक शिकायत, डीपीआरओ परिमल कुमार, ADSS आशीष अमन सहित अन्य पदाधिकारीगण भी शामिल थें।
शनिवार, 22 मार्च 2025

मधुबनी : बिहार दिवस पर लगी विभागों की प्रदर्शनी स्टाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें