सीहोर : दिव्यांगजनों की 5 हजार रु होना चाहिए मासिक पेंशन. सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव : विधायक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : दिव्यांगजनों की 5 हजार रु होना चाहिए मासिक पेंशन. सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव : विधायक

  • जिला स्तरीय दिव्यांग सम्मेलन रविवार को लिशा टॉकीज मैदान पर आयोजित हुआ

IMG-20250309-WA0036
सीहोर। कार्यक्रम में उपस्थित जिलेभर के दिव्यांग जनों के मध्य पहुंचकर विधायक सुदेश राय ने दिव्यांग जनों को पुष्प मालाए पहनाकर स्वागत कर मांग पत्र प्राप्त किया।  दिव्यांग कल्याण  विकास परिषद, जिला दिव्यांग संगठन एवं राष्ट्रीय मूल निवासी दिव्यांग संघ के द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को विधायक कार्यालय परिसर लिशा टॉकीज मैदान पर अपनी लंबित विभिन्न मांगों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद के जिला अध्यक्ष श्रवण वस्त्तवार, जिला दिव्यांग संगठन अध्यक्ष सुखविंदर सिंह दांगी, राष्ट्रीय मूलनिवासी दिव्यांग संघ मध्य प्रदेश अध्यक्ष बीएस भदोरिया, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश राठौर ने संयुक्त रूप से विधायक सुदेश राय को फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया।


दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार दिव्यांगों की सेवा के लिए विभिन्न हितेषी योजनाएं चला रही है। सामाजिक न्याय  दिव्यांग कल्याण विभाग और नगर पालिका नगर परिषद ग्राम पंचायत के माध्यम से दिव्यांग जनों को मासिक पेंशन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकारी कार्यालय में दिव्यांगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए भी दिव्यांग रैंप बनाने और दिव्यांगों से संबंधित कार्यालय को फर्स्ट फ्लोर पर लाने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं । विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगों के लिए आरक्षण प्रदान किया जा रहा है केवल दिव्यांगों के लिए ही सरकारी नौकरियों में पद सुसर्जित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर भोपाल बाईपास पर केंद्रीय मानसिक पुनर्वास संस्थान बनकर तैयार हो गया है यहां पर दिव्यांगों के लिए विश्व स्तरीय इलाज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विधायक सुदेश राय ने कहा कि दिव्यांगों की अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान केंद्रित किया जाएगा और पेंशन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगे भी जल्दी ही पूरी कराई जाएगी। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता मायाराम गौर भी पहुंचे और उन्होंने दिव्यांग जनों की न्याय उचित मांगों का समर्थन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ऊषा चौरसिया, कमलेश राठौर,राज कमल सागर, आशीष त्यागी , अवंती गौर, कमल किशोर, गोवर्धन प्रजापति , बाबूलाल मालवीय, लखन विश्वकर्मा, अखिलेश मेवाड़ा ,अर्जुन सिंह, विजेंद्र सिंह,निर्वला बाई ,इकबाज खान ,चंद्र सिंह, मुकेश परमार, अरविंद ठाकुर, चिंता बाई, उज्जवल सागर, रफीक शाह ,भूमिका चौरसिया सहित बड़ी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण अंचल से पहुंचे दिव्यांगजन सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *