- जिला स्तरीय दिव्यांग सम्मेलन रविवार को लिशा टॉकीज मैदान पर आयोजित हुआ
दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार दिव्यांगों की सेवा के लिए विभिन्न हितेषी योजनाएं चला रही है। सामाजिक न्याय दिव्यांग कल्याण विभाग और नगर पालिका नगर परिषद ग्राम पंचायत के माध्यम से दिव्यांग जनों को मासिक पेंशन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकारी कार्यालय में दिव्यांगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए भी दिव्यांग रैंप बनाने और दिव्यांगों से संबंधित कार्यालय को फर्स्ट फ्लोर पर लाने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं । विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगों के लिए आरक्षण प्रदान किया जा रहा है केवल दिव्यांगों के लिए ही सरकारी नौकरियों में पद सुसर्जित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर भोपाल बाईपास पर केंद्रीय मानसिक पुनर्वास संस्थान बनकर तैयार हो गया है यहां पर दिव्यांगों के लिए विश्व स्तरीय इलाज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विधायक सुदेश राय ने कहा कि दिव्यांगों की अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान केंद्रित किया जाएगा और पेंशन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगे भी जल्दी ही पूरी कराई जाएगी। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता मायाराम गौर भी पहुंचे और उन्होंने दिव्यांग जनों की न्याय उचित मांगों का समर्थन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ऊषा चौरसिया, कमलेश राठौर,राज कमल सागर, आशीष त्यागी , अवंती गौर, कमल किशोर, गोवर्धन प्रजापति , बाबूलाल मालवीय, लखन विश्वकर्मा, अखिलेश मेवाड़ा ,अर्जुन सिंह, विजेंद्र सिंह,निर्वला बाई ,इकबाज खान ,चंद्र सिंह, मुकेश परमार, अरविंद ठाकुर, चिंता बाई, उज्जवल सागर, रफीक शाह ,भूमिका चौरसिया सहित बड़ी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण अंचल से पहुंचे दिव्यांगजन सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें