- शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं-वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय
जितेन्द्र ने खेली 15 गेंद पर 58 रन की विस्फोटक पारी
इधर एक अन्य मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिक्की इलेवन टीम ने निर्धारित 8 ओवर के इस मुकाबले में 6 विकेट खोकर 115 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसमें ओपनर जितेन्द्र ने मात्र 15 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। वहीं साथी खिलाड़ी देवेन्द्र ने भी 18 रन बनाए। मैच की शुरूआत से ही जितेन्द्र ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे, उन्होंने पहले ही ओवर में लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ा, इसके बाद आठ छक्कों की अपनी पारी में उन्होंने विस्फोटक 58 रन की अर्दशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रनों पर अंकुश लगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालवंशी टीम 25 रन से हार गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें