सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी महिला मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, और सोनी महिला मंडल के तत्वाधान में शक्ति और भक्ति का पर्व गणगौर आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आस्था और उत्साह के साथ महिलाओं ने ढोल-बाजे के साथ शहर के अमर टाकिज के चांडक परिवार के भवन में पहुंचकर पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात सामूहिक रूप से झाले दिए। गणगौर महापर्व महोत्सव गणगौर का आगमन हुआ चांडक परिवार में जहां शोभा चांडक एवं परिवार मित्र मंडल द्वारा सभी का नृत्य गीतों के द्वारा स्वागत किया गया भगवान से अखंड सुहाग की कामना की गई और सभी ने खूब मंगल बधाइयां गई हैं इसी बीच हमारे शहर की पवित्र सीवन नदी जो की बहुत हद तक गंदगी से भरी हुई है उसमें पवित्रता का नाम मात्र भी रूप नहीं है इसलिए आज हमारे शहर के वरिष्ठ लोग इस कार्य का बीड़ा उठा रहे हैं जन भागीदारी से यह कार्य महिला समुदाय के साथ करने के लिए हमारे बीच डॉक्टर गगन नामदेव, ओम दीप, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान उपस्थित थे जिन्होंने सीवन नदी को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है और सभी का सहयोग की अपेक्षा की है। इसी तरह सीहोर में पहली बार 108 कुंडी महायज्ञ गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा होने का आमंत्रण देने के लिए गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे उन्होंने सभी से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है और सीहोर बहुत ही भाग्यशाली है जो इस तरह के आयोजन यहां पर होते रहते हैं हम सब हमेशा सक्रिय रहते हुए महिला मंडल के सभी सदस्यों ने यह कही है कि हम सब साथ हैं सीवन नदी के उद्धार के लिए भी और 108 कुंडी महायज्ञ के लिए भी हम सब का सहयोग जो बंद पड़ेगा हम करेंगे बहुत-बहुत धन्यवाद है सभी का आभार शोभा चांडक ने व्यक्त किया सभी का धन्यवाद किया।
बुधवार, 26 मार्च 2025

सीहोर : आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा गणगौर का पर्व
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
Newer Article
सीहोर : मां कर्माबाई जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
Older Article
सीहोर : सिद्धपुरा नगर की धरा पर आगामी 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हेतु भूमि पूजन 30 मार्च को होना तय
सीहोर : विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया
आर्यावर्त डेस्कMar 27, 2025सीहोर : पोषण भी पढाई कार्यक्रम का आयोजन
आर्यावर्त डेस्कMar 27, 2025सीहोर : क्षेत्रवासियों को मिलेगी जर्जर सड़क से मुक्ति, 13 लाख की सौगात
आर्यावर्त डेस्कMar 27, 2025
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें