- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी को दिया आवेदन, भेरूंदा अस्पताल से जिला अस्पताल किया घायल को रिफर
जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुमड़ी-हमीदगंज की पार्वती बाई ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते रविवार को उनके ही परिवार के कुछ लोगों ने उसके पति बलराम हरियाले और बेटी सहित स्वयं पर साथ कुल्हाड़ी, बल्लम और तलवार से हमला कर दिया। हमले में पति बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया जो जिला अस्पताल में भर्ती है। फरियादिया पार्वती बाई ने बताया कि ससुर गेंदालाल ने जो जमीन का हिस्सा हमें दिया गया है, उसमें हमने गेंहूं की फसल बोई थी लेकिन हमारी अनुपस्थिति में परिवार के हीं विरोधी लोग फसल भी काट रहे थे। पार्वती ने सोमवार को एसपी के नाम आवेदन देकर आरोपियों के विरूध सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें