- लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा राजनीतिक चेतना बढ़ी
श्री हिमांशु ने कहा कि सरकारी संस्थान को निजीकरण किया जा रहा है। देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरण सीमा पर है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस एवं खाद्यान्न सामग्री का दाम काफी महंगे हो रहे हैंl केंद्र सरकार के वादे के अनुसार प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है। सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए देने के वादे हवा हवाई रह गई है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रहा है। पुलवामा मामले में 300 kg आर डी एक्स कहां से आया अभी तक पता नहीं चला है। देश में पहली बार 4 सुप्रीम कोर्ट जज ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। जन धन योजना हवा हवाई रह गई है। इस देश में कार लोन सस्ता है, लेकिन छात्र किसानों को लोन नहीं मिल रहा है। श्री हिमांशु ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान करने वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिएl राष्ट्रगान की अपमान करने वाले पर कानूनी रूप से 3 साल सजा एवं देश द्रोह का मुकदमा किया जाता है। मुख्यमंत्री जी का मानसिक इलाज कराया जाएl मुख्यमंत्री जी बार-बार इस तरह हरकतो और व्यवहार की अनदेखी करना प्रदेश के लिए घातक है। राज्य में अपराध का ग्राफ चरम सीमा पर है। थाने का बजरी कारण हो रहा है। जिला प्रखंड के विकास योजना में लूट मची है। गरीबों को मिलने वाली सरकारी सुविधा नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल में सभी जाति धर्म के लोगों को सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी से जोड़ा जा रहा है। गांव-गांव केंद्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ बैठक, नुक्कड़ सभा किया जाएगा। माननीय श्री लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी यादव के विचार विकास को बताने बात कही। इस संवाददाता सम्मेलन में जिला युवा अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ राजा जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय सुनील यादव आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें