मधुबनी : मुख्यमंत्री जी का मानसिक इलाज कराया जाए : चक्रपाणि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 मार्च 2025

demo-image

मधुबनी : मुख्यमंत्री जी का मानसिक इलाज कराया जाए : चक्रपाणि

  • लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा राजनीतिक चेतना बढ़ी

IMG_20250324_122309593
मधुबनी (रजनीश के झा )। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष सह झंझारपुर संगठन जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने मधुबनी सर्किट हाउस हॉल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव एवं श्रीमती राबड़ी  देवी के मुख्यमंत्री काल में आजादी के बाद दलित, अति पिछड़ा एवं पिछड़ों के बीच राजनीतिक चेतना जागृत हुई है। राजनीतिक चेतना के लिए सत्ता में हिस्सेदारी दी और विभिन्न पदों पर चाहे राज्यसभा हो, विधानसभा, लोकसभा हो, विधान परिषद हो, बोर्ड- निगम में भागीदारी दी। केंद्र सरकार से जाति गणना कराये जाने की मांग को लेकर श्री लालू प्रसाद यादव ने सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष और आंदोलन किया। श्री लालू प्रसाद यादव के विचारों को सर जमीन पर उतरने के लिए प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में जाति गत जनगणना करने के संकल्प को आगे बढ़ाया और भाजपा के लाख विरोध के बावजूद बिहार में जातिगत जनगणना कराई और प्राप्त आंकड़े के अनुसार आरक्षण के दायरे को 50% से बढ़ा कर 65% किया गया, लेकिन भाजपा ने इस मामले में साजिश रच कर न्यायालय के द्वारा आगे बड़े आरक्षण के दायरे पर रोक लगाने का काम किया।


श्री हिमांशु ने कहा कि सरकारी संस्थान को निजीकरण किया जा रहा है। देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरण सीमा पर है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस एवं खाद्यान्न सामग्री का दाम काफी महंगे हो रहे हैंl केंद्र सरकार के वादे के अनुसार प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है। सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए देने के वादे हवा हवाई रह गई है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रहा है। पुलवामा मामले में 300 kg आर डी एक्स कहां से आया अभी तक पता नहीं चला है। देश में पहली बार 4 सुप्रीम कोर्ट जज ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। जन धन योजना हवा हवाई रह गई है। इस देश में कार लोन सस्ता है, लेकिन छात्र किसानों को लोन नहीं मिल रहा है। श्री हिमांशु ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान करने वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिएl राष्ट्रगान की अपमान करने वाले पर कानूनी रूप से 3 साल सजा एवं देश द्रोह का मुकदमा किया जाता है। मुख्यमंत्री जी का मानसिक इलाज कराया जाएl मुख्यमंत्री जी  बार-बार इस तरह हरकतो और व्यवहार की अनदेखी करना प्रदेश के लिए घातक है। राज्य में अपराध का ग्राफ चरम सीमा पर है। थाने का बजरी कारण हो रहा है। जिला प्रखंड के विकास योजना में लूट मची है। गरीबों को मिलने वाली सरकारी सुविधा नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल में सभी जाति धर्म के लोगों को सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी से जोड़ा जा रहा है। गांव-गांव केंद्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ बैठक, नुक्कड़ सभा किया जाएगा। माननीय श्री लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी यादव के विचार विकास को बताने बात कही। इस संवाददाता सम्मेलन में जिला युवा अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ राजा जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय सुनील यादव आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *