सीहोर : महादेव की होली की तैयारियॉ जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : महादेव की होली की तैयारियॉ जारी

  • पंडित प्रदीप मिश्रा भक्त हुरियारों के साथ खेलेंगे महादेव की होली, पूरे देश से आयेंगे लोग महादेव की होली खेलने

holi-1
सीहोर। महादेव की होली इस वर्ष 15 मार्च शनिवार को मनाई जायेगी। जिसको लेकर सीहोर नगर में जोरदार तैयारियॉ चल रही हैं। धरतीपुत्र पंडित प्रदीप जी मिश्रा के सानिध्य में महादेव की होली पर एक विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा। जिसमें बड़ी संख्या में सीहोर सहित देशभर के भक्त और हुरियारे सम्मिलित रहेंगे।


महादेव का आशीर्वाद अवश्य लें- पंडित मिश्रा

धरतीपुत्र पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने परम्पराओं को पुन:जीवित करते हुए सभी भक्तों से होली के दूसरे दिन भगवान महादेव का आशीर्वाद लेने की बात कही है। विगत कुछ वर्षों से महादेव की होली की परम्परा शुरु करते हुए आपने कहा है कि पहले दिन गमी की होली के बाद  हमें दूसरे दिन सबसे पहले भगवान महादेव के साथ होली खेलना चाहिये। उन्हे रंग-अबीर- गुलाल लगाकर, एक लोटा सुगंधित केसरिया जल चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिये ताकि वर्ष भर परिवार खुशहाल रहे। इसके बाद सबके साथ होली खेलना चाहिये।


बाजार से निकलेगा चल समारोह

इस वर्ष भी पारम्परिक रूप से महादेव की होली पर विशाल चल समारोह प्रात: 9 बजे से श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगा। जो बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर समाप्‍त होगा। धरतीपुत्र पंडित प्रदीप जी मिश्रा भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल चढ़ाकर भोलेनाथ से सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिये आशीर्वाद मांगेगे।


आदिवासी कलाकार रहेेंगे आकर्षण

श्री वि_लेश सेवा समिति के प्रमुख पंडितप समीर शुक्ला और विनय मिश्रा ने बताया कि महादेव की होली चल समारोह की तैयारियॉ जोर-शोर से चल रही है। इस वर्ष अनेक नृत्य करती आदिवासी कलाकारों की मण्डलियॉ सहित गुलाल उड़ाती मशीनें और भी अनेक आकर्षण रहेंगे।


चल समारोह में पानी नहीं सिर्फ गुलाल और फूल

विट्ठलेश सेवा समिति और छावनी उत्सव समिति ने हुरियारों और शहर की सभी स्वागत समितियों, भक्तों से विनम्र निवेदन किया है कि महादेव की होली में बाहर से बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं। इसलिये पानी नहीं बल्कि सिर्फ गुलाल और फूलों की वर्षों से स्वागत करें ताकि चल समारोह में सम्मिलित लोग उसका भरपूर आनन्द उठा सकें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *