- विद्यार्थियों ने साहिबाबाद गांव में की सफाई, निकाली पोस्टर रैली
द्वितीय सत्र में अगले दिन की गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की गई। साहिबाबाद गांव के मुख्य मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर ग्रामीणवासियों को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर रैली का आयोजन किया गया। साथ ही साथ घर-घर जाकर स्वयंसेवकों द्वारा पंपलेट वितरण कर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कैंप की आने वाले दिनों की गतिविधियों जिसमें सड़क सुरक्षा अभियान, झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों को पुराने वस्त्र वितरण, निःशुल्क योग शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए नुक्कड़ नाटक किए जाने के बारे में अवगत भी कराया। कार्यक्रम में भूमिका झा, निशि वर्मा, ऋषभ, सौरव कुमार साही, अभिषेक पूनिया, नेहा मिश्रा, नीति राजपूत एवं महक आदि स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें