सीहोर : किसानों को छाया में नहीं बैठा सकते हो तो बंद कर दो वेयर हाउस : विधायक सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : किसानों को छाया में नहीं बैठा सकते हो तो बंद कर दो वेयर हाउस : विधायक सुदेश राय

  • धूप से बचने ट्रालियों और पेड़ों के नीचे बैठे हुए थे किसान
  •  वेयर हाउसों पर अचानक टीम के साथ पहुंच रहे है विधायक
  • समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्रों के सर्वेयरों में मचा हुआ है हड़कंप

IMG-20250325-WA0048
सीहोर। बदरीनाथ वेयर हाउस के डायरेक्टर को विधायक सुदेश राय ने जमकर फटकार लगा दी,उन्होने कहा की किसानों को छाया में बैठाने के बंदोबस्त नहीं कर सकते हो तो वेयर हाउस बंद कर दो। शिकायत आई तो में छोडुंगा नहीं और तुम्हारे सर्वेयरों को भी समझा दो,किसानों का गेंहु रिजेक्ट करने से पहले दस बार सोच ले,किसान भाईयों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए। दरअसल मंगलवार को विधायक सुदेश राय अहमदपुर में आयोजित कर्मादेवी जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम तिनोनिया जा रहे थे इस दौरान उन्होने वनखेड़ा चरनाल रोड स्थित वेयर हाउस के बाहर गेंहू की तुलाई कराने पहुंचे किसानों को तेज धूप से बचने के लिए ट्रालियों और पेड़ों के नीचे बैठे देखा जिस के बाद विधायक सुदेश राय ने अपने काफिले को सीधे बदरीनाथ वेयर हाउस की तरफ मोड़ दिया। विधायक सुदेश राय ने पहले किसानों से सीधे चर्चा की जिस के बाद स्थानीय जनप्रतिनियिों से मिले, उन्होने वेयर हाउस पर छाया के कोई भी सही इंतजाम नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई और वेयर हाउस के डायरेक्टर सहित कर्मचारियों की क्लास ले ली।


कृषि उपज मंडी में स्थित वेयर हाउस पर हुए घटना क्रम के बाद विधायक सुदेश राय वेयर हाउसों पर अचानक टीम के साथ पहुंच रहे है जिस कारण समर्थन मूल्य गेंहू उपार्जन केंद्रों के कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर विधायक सुदेश राय ने कुछ किसानों ने स्लाईट बुक नहीं होने की शिकायत भी की,उन्होने किसानों को बताया की चिंता करने की जरूरत नहीं है रबी सीजन के उपार्जन के लिए किसान आगामी 31 मार्च तक अपना पंजीयन कर सकते है। विधायक सुदेश राय ने ग्राम तिनोनियां में ग्रामीणों से चर्चा और समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सभी के लिए सबका साथ सबका विकास करने के लिए अनेक योजनाऐ चला रहे है अब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी छूटे हुए ग्रामीणजनों को मिलने जा रहा है। अनेक जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने विधायक सुदेश राय का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *