मुंबई : अपने डेब्यू अल्बम "मुझपे तेरा फितूर" को लेकर बेहद उत्साहित हैं एक्ट्रेस रिद्धिमा पाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

demo-image

मुंबई : अपने डेब्यू अल्बम "मुझपे तेरा फितूर" को लेकर बेहद उत्साहित हैं एक्ट्रेस रिद्धिमा पाई

1742881987777
मुंबई (अनिल बेदाग) : जिस एक्ट्रेस का पहला म्युज़िक वीडियो बॉलीवुड की मशहूर गायिका मधुश्री की आवाज़ में हो, और जिसके वीडियो का प्रोडक्शन ,निर्देशन और कोरियोग्राफी फ़िल्म जगत की फेमस डांस डायरेक्टर शबीना खान ने की हो, उसके लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रिद्धिमा पाई की, जिनका पहला गाना "मुझपे तेरा फितूर" म्युज़िक लेबल आरडीसी मेलोडिज़ चैनल से रिलीज़ हो गया है। प्रोड्यूसर प्रिया तलवार के इस लव सॉन्ग को काफी सराहा जा रहा है। इस भव्य वीडियो के बेहतरीन रेस्पॉन्स से रिद्धिमा पाई बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। राइज़र्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस सॉन्ग की गीतकार और संगीतकार प्रीनी सिद्धांत माधव हैं। मुम्बई में इस सॉन्ग लांच के अवसर पर रिद्धिमा पाई, मधुश्री, प्रोड्यूसर प्रिया तलवार, सिद्धांत माधव, आरडीसी मेलोडिज़ चैनल से दुर्गाराम, गाने के हिंदी व तमिल वर्ज़न में मेल वॉइस देने वाले मंदार सबनीस ,रौबी बादल और मानसी दोवहल सहित कई गेस्ट्स भी उपस्थित रहे। रिद्धिमा पाई ने शानदार केक काटकर इस सॉन्ग लॉन्च को सेलिब्रेट किया। निर्मात्री प्रिया तलवार ने कहा कि हम सब पर गुरुजी गुल साहब का आशीर्वाद है जो इतना अच्छा गाना बन गया है। इसमें 90 के दशक का फ्लेवर भी है। इसका फिल्मांकन कमाल का है और हिंदी के अलावा इसका तमिल वर्ज़न भी जल्द आउट किया जाएगा।


इस रोमांटिक सॉन्ग की लीड हीरोइन रिद्धिमा पाई फिल्मी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। प्रोड्यूसर्स और ऐक्टर्स के परिवार में पली बढ़ी रिद्धिमा ने इस कला को बहुत करीब से देखा है। इसलिए बचपन से ही अभिनय उनका जुनून रहा है। मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी रिद्धिमा पाई कई कमर्शियल विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित शॉर्ट फिल्म सिंड्रेला में भी उनके अभिनय की प्रशंसा की गई थी। अपनी अदाकारी को निखारने के लिए उन्होंने गुरु सौरभ सचदेवा के अभिनय स्कूल में ट्रेनिंग हासिल की और शकूर सर से डांस की कला को सीखा। रिद्धिमा पाई अपने डेब्यू अल्बम "मुझपे तेरा फितूर" को लेकर बेहद उत्साहित स्वर में कहती हैं 'यह बहुत ही मोरक्कन और अरबी फील वाला वीडियो है और इस को ऐतिहासिक प्रेम कहानी और रोमांटिक गीत के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मधुश्री जी ने यह गीत गाया है। हमने इसकी शूटिंग खूब एन्जॉय की। कई कॉस्ट्यूम्स बदल कर, तरह तरह की ज्वेलरी के साथ शानदार लोकेशन पे डांस - यह सब जादुई प्रतीत होता है। कभी नीम नीम गाने वाली मधुश्री ने कहा कि उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री की कई स्टार ऎक्ट्रेस के गीत गाए हैं मगर ब्यूटीफुल रिद्धिमा के लिए यह गीत रिकॉर्ड करने का मेरा यादगार अनुभव रहा। प्रोड्यूसर प्रिया तलवार ने मुझसे हाई पिच पर गाना गवाया जो अच्छा लग रहा है। जब मैंने इसका वीडियो देखा तो दंग रह गई। रिद्धिमा वीडियो में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, उनका लुक, डांस और लोकेशन ने इस गाने को बहुत ग्रैंड बना दिया है।"


बॉलीवुड के ढेरों सुपरहिट गीत गाने वाली मधुश्री की सुरीली और शहद सी मीठी आवाज़ पाकर रिद्धिमा पाई सातवें आसमान पर हैं। वह कहती हैं "बेहद शानदार गायिका मधुश्री ने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ काम किया है और बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।" सलमान खान के कई गीतों को कोरियोग्राफ कर चुकी शबीना खान ने रिद्धिमा के इस अद्भुत सॉन्ग का निर्देशन, कोरियोग्राफी और प्रोडक्शन किया है। बॉलीवुड गानों की बेहतरीन कोरियोग्राफर की यह निर्देशन में शुरुआत है और रिद्धिमा का मानना है कि उन्होंने शानदार काम किया है। रिद्धिमा पाई का यह गाना किसी फिल्म सॉन्ग की तरह भव्यता रखता है। इस गाने को बीकानेर के खूबसूरत रेत के टीलों और बृज गज केसरी जैसे महल में फिल्माया गया है। इसकी अद्भुत लोकेशन गाने का एक और आकर्षण है। वीडियो में रिद्धिमा का लुक भी बहुत अलग और आकर्षक लग रहा है। रिलीज़ होते ही इस गाने का फ़ितूर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे लाखों में व्यूज मिल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *