- तस्करों पर लगाया जाए एनएसए, गौकशी होने पर टीआई हो सस्पेंड
- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति प्रतिनिधि मंडल ने दिया मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
गो तस्कर गरीब वर्ग को आर्थिक प्रलोभन देकर महिला पुरुषों को तरकारी के गोरख व्यापार में जोड देते हैं ऐसे गोवंश तस्कर आदतन अपराधी जिनके ऊपर एक से अधिक अपराध पंजीबद्ध है सूची बनाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रंवाई की जाए। मनरेगा द्वारा संचालित गौशालाओं को अनुभवी संस्थाओं को संचालन के लिए दिया जाए। भूसा व्यापारी गोवंश एव पशुधन के लिए उपयोगी भूसे को उद्योगों के लिए बाहर भेज रहे हैं जमाखोरी कर भूसे का दाम बढ़ा रहे है तुरंत जिले के बाहर भूसे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाए। बियर चपड़ के नाम से शराब एल्कोहल फैक्ट्री से बचा बेस्ट गोवंश तथा दुधारू पशुओं के लिए खतरा बना हुआ है जांच करवाकर तत्काल बंद कराया जाए। नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। गोचर भूमि उद्योग के लिए आवंटित नहीं की जाए और यदि की गई है तो उसे उद्योग से मुक्त कराकर गौ माता के लिए सुरक्षित रखी जाए। गोचर भूमि से अतिक्रमण हटा वाया जाए। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति के प्रतिनिधि मंडल में मध्य प्रांत गौरक्षा आयाम के उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला,विश्वहिंदू परिषद जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा,जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा,जिला मार्गदर्शक पं मोहितराम पाठक,जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया,जिला सहसंयोजक आशीष सिसोदिया,नगर अध्यक्ष परमवीर जाट, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाह, नगर मंत्री यज्ञशजी,नगर संयोजक प्रभात मेवाड़ा,नगर गोरक्षा प्रमुख रोहन यादव,नगर विशेष संपर्क प्रमुख अर्जुन सोनी,नगर समरसता प्रमुख सुनील वर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें