सीहोर : गोतस्करों के इशारों पर लगने वाले पशु मेलों पर लगाया जाए प्रतिबंध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : गोतस्करों के इशारों पर लगने वाले पशु मेलों पर लगाया जाए प्रतिबंध

  • तस्करों पर लगाया जाए एनएसए, गौकशी होने पर टीआई हो सस्पेंड
  • विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति प्रतिनिधि मंडल ने दिया मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

IMG_20250320_144414%20(1)
सीहोर। गो तस्करों के इशारों पर जिले में पशु मेले लगाए जाते है इन मेलों पर प्रतिबंध लगाया जाए और गौकशी होने पर थाने के टीआई हो तत्काल सस्पेंड कर तस्करों पर एनएसए लगाया जाए और गोवंश तस्करी में शामिल ट्रक मेटाडोर जैसे चार पहिया वाहन को आबकारी विभाग की तरह जब्त किया जाए इस तरह की मांगों को लेकर गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम कलेक्टर बालागुरू के को ज्ञापन दिया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति कहा कि प्रदेश सरकार के अनेक प्रयास के बाद भी गोवंश तस्करी में कमी नहीं आ रही है इसके पीछे दलाल एवं मांस कारोबारियों का समूह सक्रीय बना हुआ है। हाल ही में घटिया जिला उज्जैन में आरोपियों ने 2 हजार गोवंश को लोकल स्लाटर कर स्थानीय मार्केट में बेचना स्वीकार किया है। राजस्थान, गुजरात, यूपी से होकर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर पर बड़े स्तर पर साप्ताहिक पशु हाट बाजार मेलों के माध्यम से किसानों के नाम से गरीब निर्धनों का उपयोग कर तस्करी की जा रही है। तस्करों के इशारों पर पशु मेले संचालित किए जा रहे है कई बार पुलिस भी इस तस्करी में शामिल पाए गए है। गोवंश तस्करों से रूपये लेते हुए पुलिरा जवानों के विडियो भी वायरल हुए है। ऐसे हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया जाए या निगरानी समिति बनाकर तस्करों से गोवंश को बचाया जाए और जिस थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी होती है या गोवंश का वध हुआ पाया जाता है तो तुरंत थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए,एक से अधिक बार गोवंश तस्करी में लिप्त आरोपी एवं वाहन मालिक के विरूद्ध रासुका के तहत सख्त कार्यवाही की जाए और संजीवनी पशु एम्बुलेंस को गोवंश के लिये 150 रू. शुल्क से मुक्त रखा जाए।


गो तस्कर गरीब वर्ग को आर्थिक प्रलोभन देकर महिला पुरुषों को तरकारी के गोरख व्यापार में जोड देते हैं ऐसे गोवंश तस्कर आदतन अपराधी जिनके ऊपर एक से अधिक अपराध पंजीबद्ध है सूची बनाकर उनके खिलाफ  कड़ी कार्रंवाई की जाए। मनरेगा द्वारा संचालित गौशालाओं को अनुभवी संस्थाओं को संचालन के लिए दिया जाए। भूसा व्यापारी गोवंश एव पशुधन के लिए उपयोगी भूसे को उद्योगों के लिए बाहर भेज रहे हैं जमाखोरी कर भूसे का दाम बढ़ा रहे है तुरंत जिले के बाहर भूसे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाए। बियर चपड़ के नाम से शराब एल्कोहल फैक्ट्री से बचा बेस्ट गोवंश तथा दुधारू पशुओं के लिए खतरा बना हुआ है जांच करवाकर तत्काल बंद कराया जाए। नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। गोचर भूमि उद्योग के लिए आवंटित नहीं की जाए और यदि की गई है तो उसे उद्योग से मुक्त कराकर गौ माता के लिए सुरक्षित रखी जाए। गोचर भूमि से अतिक्रमण हटा वाया जाए। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति के प्रतिनिधि मंडल में मध्य प्रांत गौरक्षा आयाम के उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला,विश्वहिंदू परिषद जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा,जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा,जिला मार्गदर्शक पं मोहितराम पाठक,जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया,जिला सहसंयोजक आशीष सिसोदिया,नगर अध्यक्ष परमवीर जाट, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाह, नगर मंत्री यज्ञशजी,नगर संयोजक प्रभात मेवाड़ा,नगर गोरक्षा प्रमुख रोहन यादव,नगर विशेष संपर्क प्रमुख अर्जुन सोनी,नगर समरसता प्रमुख सुनील वर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *