सीहोर : नवनिर्मित दोराहा नदी पर बने पुल को विधायक ने किया जनता के लिए समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : नवनिर्मित दोराहा नदी पर बने पुल को विधायक ने किया जनता के लिए समर्पित

  • विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन पुल का निर्माण : राय

IMG-20250306-WA0006
सीहोर। दोराहा नदी पर पुल बनकर तैयार हो गया है। जनता की वर्षों पुरानी मांग को विधायक सुदेश राय ने पूरा कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा 2 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक लागत राशि से इस पुल का निर्माण किया है। गुरुवार को विधायक सुदेश राय ने  उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रिवीन काटकर नवनिर्मित बहु उपयोगी पुल दोराहा सहित आसपास के ग्राम वासियों को समर्पित कर दिया है। दोराहा क्षेत्र सहित आसपास के हजारों लोगों के द्वारा बरसों से दोराहा नदी पर बने जर्जर पुल को लेकर खतरा महसूस किया जा रहा था। जर्जर पुल के चलते हादसे भी हो रहे थे। क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों नागरिकों समाजसेवियों ने विधायक सुदेश राय को समस्या से अवगत कराया था। विधायक सुदेश राय के द्वारा लोक निर्माण विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को इस संबंध में पत्र लिखा गया। उन्होंने पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया और परिणाम स्वरूप  विधायक सुदेश राय के अनुरोध पर शासन के द्वारा दोराहा बायपास मार्ग पर  उतावली नदी के ऊपर जलमग्नीय पुल एवं पहुँच मार्ग का निर्माण किया गया। पुल उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन पुल का निर्माण किया गया है।पुल की लम्बा 60 मीटर है। पुल की कुल चौड़ाई  केरिज 8.40 मी./ 7.50 मीटर के करीब उनको टू लेन बनाया गया है जिससे दो वाहन एक साथ गुजार सकते हैं। पहले वाले पुल से केवल एक बस या ट्रक ही निकल पाता था। किसी भी एक वाहन को पुल से निकलने के लिए इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल गई है। अब पुल से भारी भरकम लोडिंग वाहन भी सरलता से निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 46 लाख का यह पुल क्षेत्र की प्रगति में बहुत बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि सामाजिक सेवी नगरीकरण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *