प्रखंड लौकही निवासी अशमंजन शाह ने रास्ता अवरुद्ध कर करने से संबंधित शिकायत किया। कैलाश कुमार पासवान ग्राम- नवहथ, थाना-पंडौल, जिला- मधुबनी के निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वितो को जिओ टैग करवाने से संबंधित आवेदन दिया। प्रभा कुमारी मधुबनी ने सेवानिवृत होने के पश्चात भी माह जनवरी -2021 का वेतन भुगतान अद्यतन नहीं करने से संबंधित शिकायत किया। ग्राम- सिसौनी, पोस्ट-बासोपट्टी के निवासी हरि किशोर सिंह के द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराने एवं निजी जमीन और सरकारी रोड के जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर प्रभारी एडीएम राजेश कुमार उपस्थित थे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार,07 मार्च को कुल 65 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें