मधुबनी : भाकपा-माले के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब परिवारों ने शुरू किया आंदोलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मार्च 2025

demo-image

मधुबनी : भाकपा-माले के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब परिवारों ने शुरू किया आंदोलन

IMG-20250319-WA0003
बेनीपट्टी, मधुबनी, 19 मार्च (रजनीश के झा)। बेनीपट्टी अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा-माले के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब परिवारों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी सरकार और प्रशासन से गरीबों के हक में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


प्रमुख मांगें

1. आय प्रमाणपत्र जारी किया जाए – महीनों पहले अंचल कार्यालय में जमा किए गए सैकड़ों महागरीब परिवारों को ₹72,000 वार्षिक से कम आय प्रमाणपत्र निर्गत किया जाए।

2. भूमिहीनों को बास भूमि दी जाए – सैकड़ों भूमिहीन परिवारों द्वारा दिए गए आवेदनों के आधार पर 5 डिसमिल बास भूमि का पर्चा जारी किया जाए।

3. बसे हुए गरीबों को बासगीत पर्चा मिले – जहां गरीब परिवार बसे हुए हैं, उन्हें उसी जमीन का बासगीत पर्चा दिया जाए।

4. पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जाए – जिन गरीबों को जमीन का पर्चा मिला है, उन्हें उस पर दखल-कब्जा सुनिश्चित किया जाए।

5. सभी ग्रामीण मजदूरों को जॉब कार्ड और रोजगार की गारंटी मिले – मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार का अधिकार मिले।


किशन के धान अधिप्राप्ति घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

भाकपा-माले ने बेनीपट्टी अंचल कार्यालय के समक्ष ही एक सभा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता माले नेता कॉ. अजीत कुमार ठाकुर ने की। सभा में भाकपा-माले के युवा नेता मयंक कुमार यादव, बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित, महिला नेत्री सुनीता देवी, रीता देवी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि भाकपा-माले गरीबों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है, लेकिन नीतीश सरकार की अफसरशाही गरीबों के सवालों और मुद्दों पर पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है। चाहे ₹6,000 मासिक आय से कम वालों को ₹2 लाख अनुदान देने की योजना हो या भूमिहीनों को बसने के लिए जमीन देने का सवाल, सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार गरीबों के हक को कुचल रही है। आज बिहार भ्रष्टाचारियों, माफियाओं और अपराधियों से त्रस्त हो चुका है। गरीबों को उनके हक और अधिकार से वंचित किया जा रहा है। 


आंदोलन में शामिल प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता:

विकास पासवान, चंदन पासवान, जुड़ी राम, मो. नूर हसन, ओम प्रकाश साह, मो. अनवर, बिमला देवी, राधा रानी देवी, उर्मिला देवी, माला देवी, रेणु देवी, सबिता देवी, मालती देवी, जगतारण देवी, अनीता कुमारी, रामदाई देवी, सुनीता देवी, निशा कुमारी सहित सैकड़ों गरीब परिवारों ने ब्लॉक का घेराव किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *