- होली पर दर्शकों के लिए खास तोहफा बनी खेसारीलाल यादव की फिल्म "रिश्ते", एसआरके म्यूजिक के बैनर तले हुई भव्य रिलीज
निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि, रिश्ते केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश है। हम चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें और इसके भावनात्मक पहलू को महसूस करें। इस फिल्म का हर दृश्य रिश्तों की अहमियत को दर्शाने के लिए बनाया गया है। फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म का संगीत भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों ने तैयार किया है। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं, जबकि कैमरा डायरेक्टर (डीओपी) बासु हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों को फिल्म "रिश्ते" इसलिए देखना चाहिए कि इसमें परिवारिक और भावनात्मक कहानी, खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की दमदार एक्टिंग, भोजपुरी और हिंदी दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट के साथ मजबूत स्टारकास्ट और शानदार संगीत है। इसलिए आप सभी अपने परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें और इसका आनंद लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें