मधुबनी : जिला की प्रथम नेत्रदानी स्व. भगवती देवी दास जी के परिजनों को किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

demo-image

मधुबनी : जिला की प्रथम नेत्रदानी स्व. भगवती देवी दास जी के परिजनों को किया सम्मानित

IMG-20250321-WA0084
कलुआही/मधुबनी (रजनीश के झा)। हरपुर, डीह टोल निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षिका भागवती कुमारी दास(73) की मृत्यु 09 मार्च को डीएमसीएच,दरभंगा में होने के उपरांत उनके परिजनों ने उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय मंत्री मनमोहन सरावगी से संपर्क कर उनकी आंखों के दान की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु अनुरोध किया। नेत्र बैंक की टीम ने डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर दिवंगत भगवती दास जी की दोनों आंखों की कार्निया का दान लिया। इस बाबत दधीचि देहदान समिति द्वारा स्व. भगवती देवी दास के अंतिम कर्म पर गुरुवार को उनके आवास हरिपुर डीह टोल,कलुआही,मधुबनी पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। दधीचि देहदान समिति की ओर से मधुबनी के संयोजक कृष्णा महासेठ, झंझारपुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव अमित राउत, मधुबनी के सचिव डॉ विजय रमन, डॉ अशोक झा एवं सभी सदस्य दरभंगा से गए रक्तबीर उमेश प्रसाद ने नेत्रदानी स्व. भगवती देवी दास के देवर ललित कर्ण, भाई सुभाष कुमार दास एवं परिवार के अन्य सदस्यों को शॉल, दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।


इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनमोहन सरावगी ने दधीचि देहदान समिति, बिहार के अध्यक्ष सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ सुभाष एवं सचिव पद्मश्री विमल जैन के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रेषित धन्यवाद पत्र सौंपा। मौके पर जानकारी देते हुए मधुबनी जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं सचिव अमित कुमार राउत ने संयुक्त रूप से बताया कि स्व. भगवती देवी दास मधुबनी जिले की प्रथम नेत्र दानी हैं एवं उनके द्वारा आज जो नेत्रदान के क्षेत्र में यह शुरुआत की गई है, अब मधुबनी जिले के लोग भी मानव सेवा में इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, क्षेत्रीय प्रभारी मनमोहन सरावगी ने परिजनों को ढाढस बंधाया एवं उपस्थित समाज से आवाहन किया कि नेत्रदान ही एक ऐसा कार्य है, जो स्वयं भगवान भी नहीं कर सकते सिर्फ इंसान ही इस काम को कर सकता है। यह डीएमसीएच के आई बैंक को संस्था द्वारा बीस लोगों से कुल 40वां कार्निया का दान हुआ है। वहीं, संयोजक कृष्णा महासेठ ने कहा कि मृत्यु तो सुनिश्चित है। जो आए हैं, उन्हें जाना भी है। अगर ऐसे में कोई अपने दिवंगत परिजन के नेत्रदान से दूसरों को दुनिया देखने का मौका देना चाहते हैं, तो मोबाइल संख्या 9431219884 एवं 9431695040 पर खबर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेत्रदान प्राण छूटने के छः घंटे के भीतर हो जाना चाहिए। इस मौके पर कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *