पटना : "निरहुआ’ की बहुप्रतीक्षित फिल्म “पटना से पाकिस्तान 2” की शूटिंग पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

demo-image

पटना : "निरहुआ’ की बहुप्रतीक्षित फिल्म “पटना से पाकिस्तान 2” की शूटिंग पूरी

IMG-20250321-WA0074
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म "पटना से पाकिस्तान 2" की शूटिंग पूरी हो चुकी है। निर्माता प्रेम राय की इस ग्रैंड फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई, और अब यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के दौर में है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं, जिन्होंने इसे नए अंदाज में शूट किया है। फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने बताया कि पहली फिल्म "पटना से पाकिस्तान" की जबरदस्त सफलता और दर्शकों की मांग को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट बनाया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी पूरी टीम ने इस फिल्म को भव्यता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दर्शकों को कहानी, एक्शन और इमोशंस से भरपूर एक दमदार फिल्म देखने को मिलेगी।" फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने कहा, “हमने ये कोशिश है कि इस फिल्म को एक नए तरीके से बनाया जाए। हमें पूरी उम्मीद है कि फिल्म जिस दिन रिलीज होगी, उस दिन सिनेमाघरों में तहलका मचा देगी।" 


गौरतलब है कि फिल्म में निरहुआ के साथ भोजपुरी सिनेमा के दो और दिग्गज कलाकार रवि किशन और पवन सिंह नजर आएंगे, जो पहली बार इस स्तर पर स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। सिनेमेटोग्राफी यानी डीओपी की जिम्मेदारी महेश बेंकट के कंधों पर है। इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।  फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन शीघ्र होगा, और जल्द ही दर्शकों के लिए "पटना से पाकिस्तान 2" का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए यह फिल्म एक बड़ा सिनेमाई अनुभव साबित होने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *