मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला गंगा समिति, मधुबनी के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत पिपरा संगम घाट, बाबू बरही में कमला महाआरती कार्यक्रम का आयोजन कल 28 मार्च संध्या 5 बजे किया जायेगा । गौरतलब हो कि गंगा तथा उसके सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता तथा अविरलता को बनाये रखने तथा नदियों से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से अयोजित इस कार्यक्रम में वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मधुबनी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसके तहत 29 मार्च को मधुबनी शहर में स्वच्छता रैली, नुक्क्ड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, वृक्षारोपण तथा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
गुरुवार, 27 मार्च 2025

मधुबनी : कल पिपराघाट संगम पर होगा कमला महाआरती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें