मधुबनी : पर्व के विधि व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 मार्च 2025

demo-image

मधुबनी : पर्व के विधि व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

IMG-20250308-WA0019
मधुबनी : 08 मार्च (रजनीश के झा)। आगामी होली, रमजान माह एवं ईद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि होली, रमजान एवं ईद जैसे पर्व सामाजिक समरसता और एकता के प्रतीक हैं, अतः इन्हें शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस अवसर पर विधि व्यवस्था  संधारण को लेकर  पूरी तरह से सजग है। जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तेजतर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी प्रखंडों के वरीय अधिकारी अपने अपने प्रखंड का नियमित रूप से भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमणशील रहकर स्थिति पर   नजर रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाली झूठी एवं भ्रामक खबरों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि तेजगति से बाइक चलाने वाले बाइकर्स पर भी नकेल कसी जाएगी।उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके दुष्प्रभाव को लेकर सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने हेतु उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से अपील भी किया।उन्होंने शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों के लिए उनका धन्यवाद भी दिया और कहा कि प्रशासन सभी त्योहारों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क एवं तत्पर है।


पुलिस अधीक्षक ने बैठक में जानकारी दी कि होली एवं अन्य आगामी पर्वों को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग 3000 लोगों पर धारा 107 के तहत करवाई की जा रही है,साथ ही सीसीए 3 तहत भी कुछ लोगों पर करवाई की गई है। उन्होंने कहा कि डीजे पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी और उल्लंघनकर्ता पर कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब एवं अन्य नशा खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके पूर्व शांति समिति के सभी सदस्यों ने बारी बारी से अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे। सभी ने एक स्वर में कहा मधुबनी जिले की गंगा जमुनी तहजीब की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली,ईद आदि पर्व शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। सभी सदस्यों ने जिले में विभिन्न पर्व त्योहारों के अवसर पर जिला प्रशासन की तत्परता एवं सजगता को लेकर प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी दिया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, प्रभारी डीडीसी नीरज कुमार, डिप्टी मेयर नगर निगम, मधुबनी  मो० अमानुल्लाह, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार सभी एसडीपीओ, एसडीओ, सभी शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *