जुनैद खान (मारुति सुजुकी कलर्स ऑफ यूथ, सीजन 6, 7, 8 में योगदान)
श्रेयांश मोहन वर्मा (परफ़ॉर्मर, संस्थापक एवं म्यूजिक एडवाइजर, फिल्म जार प्रोडक्शन हाउस)
अनामिका गौड़ (2023 की यंगेस्ट प्रोफेशनल ऑफ द ईयर पुरस्कार विजेता, प्रभावशाली पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान)
दीपना (कास्टिंग डायरेक्टर, बालाजी प्रोडक्शंस)
इनकी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ एएएफटी के वर्तमान छात्रों और अन्य पूर्व छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं।
नेटवर्किंग और भविष्य के अवसरों को बढ़ावा
इस शाम में अतिथि वक्ताओं, पैनल चर्चाओं और नेटवर्किंग सत्रों ने माहौल को और भी समृद्ध बना दिया। पूर्व छात्रों को नई संभावनाओं की खोज करने और आपसी सहयोग बढ़ाने का अवसर मिला, जिससे भविष्य में मजबूत संबंधों की नींव रखी गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ऐसे सहयोगी और सक्रिय एलुमनाई नेटवर्क को विकसित करना था, जो पूर्व छात्रों को बेहतर भविष्य की संभावनाओं के लिए प्रेरित और सशक्त बना सके। अपने विशाल फिल्म सिटी, नोएडा कैंपस और 27 एकड़ के रायपुर विश्वविद्यालय परिसर के साथ, एएएफटी तीन दशकों से रचनात्मक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। एएएफटी यूनिवर्सिटी और एएएफटी ऑनलाइन (संस्थापक: मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह) के माध्यम से संस्थान अपनी पहुंच को आधुनिक और उन्नत पाठ्यक्रमों के साथ विस्तारित कर रहा है। एएएफटी लगातार वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने और रचनात्मक शिक्षा में उत्कृष्टता के नए मापदंड स्थापित करने के लिए समर्पित है। एलुमनाई मीट 2025 ने साबित किया कि एएएफटी केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक मजबूत और प्रेरणादायक समुदाय है, जो अपने पूर्व छात्रों को आज और भविष्य में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए तत्पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें