सीहोर : क्षेत्रवासियों से कराया 40 लाख के विकास कार्य का भूमि पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : क्षेत्रवासियों से कराया 40 लाख के विकास कार्य का भूमि पूजन

  • सभी आवश्यक स्थानों पर नालियों के साथ सड़कों का निर्माण कार्य होना जरूरी है-नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

2666
सीहोर। क्षेत्र में विकास कार्य को तेजी देने में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की भूमिका अग्रणी है। पहले व्यवस्थित कार्य नहीं होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन वर्तमान नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो कार्य हो रहे है। वह सराहनीय है। उक्त विचार शहर के वार्ड क्रमांक 13 में करीब 40 लाख के भूमि पूजन के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती सविता राठौर ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहाकि गंज क्षेत्र में सड़क पर पानी बहना स्थायी समस्या हो गयी थी, इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी, वहीं सड़क भी खराब हो रही थी, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं दे रहा था, सभी आवश्यक स्थानों पर नालियों के साथ सड़कों का निर्माण कार्य होना जरूरी है। अगर इसी तरह हमारे शहर और क्षेत्र का विकास होगा तो कोई भी परेशानी क्षेत्रवासियों को नहीं होगी। इस मौके पर बुधवार को करीब 40 लाख का शहर के वार्ड 13 के अंतर्गत आने वाले कुमार मोहल्ला शनि मंदिर चौराहे पर नालियों और सड़क निर्माण का भूमि पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर पार्षद सविता राठौर अर्जुन राठौर के साथ सेन समाज के अध्यक्ष तुलसीराम सेन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर, राजेश मांझी, कमलेश राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, कमलेश कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण राठौर, भैय्या लाल राठौर के अलावा अन्य क्षेत्रवासियों ने लाखों रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्य को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सबका विकास ही भाजपा का मूलमंत्र है। इसको लेकर हम शहर को स्वच्छ और विकसित करने पर कार्य कर रहे है। क्षेत्र के लोगों को बारिश के दौरान नालियों के निर्माण नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी जम जाता था, उन्होंने कहा कि बारिश से पहले शहर की सभी जर्जर सड़कों के निर्माण के साथ नालियों का निर्माण किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *