जैसे - जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है हताश और निराश भाजपाई हिंदू मुस्लिम ध्रुवीकरण करके चुनावि एजेंडा बनाने में लगी है। उन्होंने अपने संबोधन में नीतीश कुमार द्धारा राष्ट्र गान का अपमान के मामले में उनसे इस्तीफा की मांग किया और कही कि इनकी मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। शासन प्रशासन पर से ईकवाल खतम हो गया हैं. आज पूरा बिहार अफसरशाही, भ्रष्टाचार, अपराधी, माफिया और सामंती हमला का दंश झेल रहा है. हत्या, लूट, बलात्कार बढ़ गया है।मजदूर किसान, गरीब, दलित परेशान है. महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं पर ही सबसे अधिक शोषण बढ़ा हैं. रसोइया को 50/- रुपए रोज पर खटाया जा रहा है, सरकार खुद ही न्यूनतम मजदूरी कानून का उलंघन कर रही है। उन्होंने रसोइया, आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदीयो को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग उठाई। प्रेस कांफ्रेंस में भाकपा–माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, युवा माले नेता मयंक कुमार, बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित, अजीत कुमार ठाकुर, रोहित मिश्र वगैरह मौजूद थे
बेनीपट्टी/मधुबनी, 22 मार्च (रजनीश के झा)। भाकपा(माले) के पोलिटब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद MLC कामरेड शशि यादव के नेतृव में बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना अंतर्गत दहिला गांव में होली के दिन चार युवतीयों के एक साथ डूब कर हुये मौत की ह्दय बिदारक घटना के पिड़ीत परिवार से मीलने से पहले जाने के क्रम मैं बेनीपट्टी अनुमंडल अवस्थित नूतन क्लिनिक के हाल में मिडियाकर्मीयों से बाते करते हुये कहा कि दहिला की घटना भारी दुखद है.पिड़ीत परिवार से मीलने दहिला जा रहे हैं। बीजेपी - जेडीयू के राज में अपराधियों का तांडव चल रहा है सत्ता सरकार के संरक्षण में अपराधी मधुबनी और पूरे बिहार में हत्या लुट बलात्कार को अंजाम दे रहे हे सांप्रदायिक तागते सर उठा रही हे ओर पर्व के बहने दंगा करने के साजिश में लग गई हे दरभंगा जिला के जले प्रखन के रमोला में स्थानीय भाजपा विधायक ने सुनियोजित ढंग से होली के दिन उन्मादी जुलुश निकाल कर दंगा भड़काने का साजिश किया स्थानीय लोगों ओर भाजपा माले कार्यकर्ताओं और नेताओं के सूझ बूझ के पहलकदमी से दंगा टल गया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें