भोपाल : मोराने परिवार द्वारा आयोजित भव्य गणगौर उत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

demo-image

भोपाल : मोराने परिवार द्वारा आयोजित भव्य गणगौर उत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

IMG_20250324_213423
भोपाल (रजनीश के झा)। मोराने परिवार में माता गणगौर की पावनी बुलाई गई है। भव्य गणगौर उत्सव का आयोजन सीताराम गार्डन, खंडवा बायपास रोड पर किया जा रहा है। जिसमें भव्य आकर्षक पंडाल बनाया गया है। 23 मार्च से प्रारंभ हुए इस उत्सव में श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। रविवार को खड़ा स्थापना के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में भक्तगण माता गणगौर (रनुबाई माता) एवं धनियर राजा की आराधना में लीन हैं। गुरुवार को चार मंडलों ने अपनी भव्य प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोहा। श्री राधा कृष्ण मंडल, पोखरनी गणगौर मंडल, मां शारदे गणगौर मंडल और मा रेवा संस्कृति गणगौर मंडल ने भक्ति संगीत, झांकी एवं नृत्य से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। धनियर राजा व रनुबाई की आकर्षक झांकी रथ स्वरूप में प्रस्तुत की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने तालियों की गूंज के साथ सराहा। मां शारदे गणगौर मंडल ने माता के वाहन शेर को जीवंत रूप में दिखाया, वहीं अन्य झांकियों में भगवान भोलेनाथ को नंदी वाहन के साथ प्रस्तुत किया गया। परिवार जनों ने मंडलों का स्वागत कर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। गणगौर उत्सव में नगरवासियों और समाजजनों का विशेष सहयोग मिल रहा है। आयोजन समिति के कैलाशचंद्र मोराने, दीपक मोराने, मनोहर मोराने, संतोष मोराने, शरद मोराने, राजेंद्र मोराने, संजय मोराने, संदीप मोराने, गौरव चोलकर सहित समस्त परिवार ने नगरवासियों से इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। उत्सव का मुख्य आकर्षण शिव सेवक दास जी महाराज, वृंदावन का पावन सान्निध्य है। उनकी उपस्थिति से पूरा वातावरण आध्यात्मिक और भक्तिमय बना हुआ है। उनके मार्गदर्शन में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हेमंत मोराने ने बताया कि गणगौर उत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरव समाजजन एवं ग्रीनवेली कॉलोनी वासियों श्रद्धालुओं का अपार सहयोग मिल रहा है। उनकी भागीदारी से यह आयोजन और अधिक विशिष्ट एवं प्रेरणादायी बन रहा है। गणगौर महोत्सव 31 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन मंडलों के भजन-कीर्तन, स्वांग, झांकियां एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं से इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *