सीहोर : उत्कृष्ट विद्यालय में मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण का अंतिम चरण हुआ संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : उत्कृष्ट विद्यालय में मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण का अंतिम चरण हुआ संपन्न

23333333333
सीहोर। रविवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में शिक्षकों का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य सुनीता जैन एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत भाषण में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र राय ने उपस्थित शिक्षकों का संस्था में स्वागत कर मूल्यांकन के महत्व एवं गंभीरता पर प्रकाश डाला, मास्टर ट्रेनर पवन सभरवाल डॉक्टर राजेंद्र देशमुख एवं हरीश बारिया ने पीपीटी के माध्यम से उपस्थित मूल्यांकन कर्ताओं को मूल्यांकन कार्य हेतु मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों के पालन हेतु सूक्ष्मता से प्रशिक्षण दिया एवं नवीन नियमों को उदाहरण सहित समझाया। इसके पश्चात सभी विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों को आमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर अभ्यास कराया और आदर्श मूल्यांकन हेतु विवेचना कर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्राचार्य सुनीता जैन ने अपने उद्बोधन में मूल्यांकन कार्य की नियमावली को स्पष्ट कर मूल्यांकन की समय सीमा एवं त्रुटि रहित मूल्यांकन की अवधारणा को स्पष्ट किया साथ ही समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रात: 9:30 से प्रारंभ होकर दोपहर 1 तक संचालित रहा जिसमें विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के 152 शिक्षकों ने सहभागिता की तत्पश्चात उच्च माध्यमिक शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 1:30 से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक संचालित रहा जिसमें उच्च गणित रसायन शास्त्र वाणिज्य संकाय कृषि संकाय एवं कला संकाय के 115 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन कार्य जितेंद्र शर्मा एवं दिनेश मेवाड़ा एनसीसी ऑफिसर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वतंत्र पाठक एवं आभार संतोष सोनी स्काउट प्रभारी द्वारा व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *