सीहोर : मातृ शक्ति सम्मान समारोह में 150 से अधिक महिलाओं का सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : मातृ शक्ति सम्मान समारोह में 150 से अधिक महिलाओं का सम्मान

  • समाज निर्माण में नारी शक्ति की अहम भूमिका होती : श्रीमती सोनल प्रिंस राठौर

111
सीहोर। मंगलवार को शहर के बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल में नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारी संस्था की दीदी का समाजसेवी श्रीमती सविता रुद्र प्रकाश राठौर, श्रीमती सोनल प्रिंस राठौर और कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाली शोभा चांडक आदि ने करीब 150 से अधिक महिलाओं का सम्मान करते हुए महिला दिवस की सभी महिलाओं, बेटियों और बहनों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर समाजसेवी श्रीमती सोनल प्रिंस राठौर ने कहा कि नारी शक्ति और मातृ शक्ति का सम्मान जरूरी है। इसी उद्देश्य से पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जाता है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी की महानता के पीछे उनकी माता जीजाबाई के योगदान का जिक्र किया। कहा कि हर पुरुष की सफलता और स्वस्थ समाज निर्माण में नारी शक्ति की अहम भूमिका होती है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में करीब 11 महिला स्वच्छता मित्र के रूप में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।


इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने कहाकि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि भारत में सदैव मातृ शक्ति का सम्मान होता रहा है। आदि शक्ति के रूप में पूजे जाने के साथ ही प्रत्येक सनातन परिवार में शुभ कार्य के पूर्व कन्या-पूजन की परंपरा चली आ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार दोनों इस परंपरा का पालन करती रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिये 4 आधार स्तंभ ज्ञान गरीब, युवा, किसान और नारी सशक्तिकरण को प्रमुखता से शामिल किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पुण्य-श्लोका राजमाता अहिल्या देवी की कार्य स्थली महेश्वर में कैबिनेट की बैठक आयोजित कर उनके नाम पर नारी सशक्तिकरण मिशन प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर राज्य सरकार ने महिलाओं के लिये सरकारी भर्तियों में आरक्षण बढ़ाकर दिया है। हम महिला सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना जैसे अनेक योजनाएं संचालित कर रहे हैं। इस मौके पर श्रीमती शोभना सन्नी महाजन, उमा पालीवाल, गीता राठौर, आभा कासट, राशि मोदी, श्रेष्ठा सक्सेना, संगीता राठी, मालती आर्य, रामकली बाई गहलोत, वर्षा घनश्याम यादव, सविता अर्जुन राठौर, सीमा परिहार, नुतुन राठौर, हर्षा राठौर, प्रेमलता राठौर, हेमलता राठौर और रेखा चौरसिया आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *