लखनऊ : हिमालयी सीमाओं और पड़ोसी संबंधों पर सेमिनार आयोजित किया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

demo-image

लखनऊ : हिमालयी सीमाओं और पड़ोसी संबंधों पर सेमिनार आयोजित किया।

IMG-20250325-WA0028
लखनऊ, 25 मार्च (रजनीश के झा)। भारतीय सेना की मध्य कमान न ने नालंदा विश्वविद्यालय के सहयोग से 24 और 25 मार्च, 2025 को “हिमालयी सीमाएँ: भारत के अपने पड़ोसियों के साथ संबंध” शीर्षक से दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया। नालंदा विश्वविद्यालय के सुरम्य परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमालयी क्षेत्र में भारत के भू-राजनीतिक परिदृश्य की जटिलताओं और बारीकियों का पता लगाने के लिए कई प्रतिष्ठित वक्ता, सैन्य नेता और प्रतिष्ठित विद्वान एक साथ आए। सेमिनार की शुरुआत नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने में शिक्षा और संवाद को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। मुख्य भाषण मध्य भारत क्षेत्र के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत ने दिया, जिसने भारत के अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों के रणनीतिक निहितार्थों पर सार्थक चर्चा के लिए मंच तैयार किया।


दो दिनों में, सैन्य और शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों द्वारा कई व्यावहारिक बातचीत और चर्चाएँ की गईं। इस मंच ने सैन्य रणनीतियों और शैक्षणिक अंतर्दृष्टि के बीच तालमेल हासिल करने के उद्देश्य से एक सहयोगी वातावरण की सुविधा प्रदान की, जिससे हिमालयी सीमाओं पर सामना की जाने वाली बहुमुखी चुनौतियों का समाधान किया जा सके। अपने समापन भाषण में मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने देश की सीमाओं की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने भारत को प्रभावित करने वाली समकालीन भू-राजनीतिक गतिशीलता को समझने के लिए ऐतिहासिक संदर्भों और उनके विकास को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस सेमिनार में बिहार के मुख्य सचिव, उत्तर भारत, मध्य भारत क्षेत्र, झारखंड और बिहार सब एरिया के जीओसी, एडीजी बिहार पुलिस, आईजी एसएसबी और विदेशी छात्रों सहित विश्वविद्यालयों के संकाय और छात्रों सहित प्रतिष्ठित सैन्य और नागरिक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जिससे चर्चा और समृद्ध हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *