सीहोर : गेहूं जलने से प्रभावित हुए किसानों को दिलाएंगे पर्याप्त मुआवजा : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : गेहूं जलने से प्रभावित हुए किसानों को दिलाएंगे पर्याप्त मुआवजा : विधायक राय

  • भाजपा सरकार हर सुख दुख में हैं पीड़ित किसानों के साथ 

IMG-20250316-WA0103
सीहोर। अग्निकांड ने किसानों को तोड़ कर रख दिया है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है किसानों के सुख-दुख में मध्य प्रदेश सरकार और हम भी व्यक्तिगत रूप से किसान भाइयों के साथ खड़े हुए हैं। अग्नि पीड़ित किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सरकार से उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाएगा उक्त बात सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय ने ग्राम पाटन और तकिया के अग्नि पीड़ित किसानों को मदद का भरोसा दिलाते हुए कही। खेतों पर हुए अग्निकांड में जली हुई गेहूं की फसल का निरीक्षण करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि किसान भाइयों के द्वारा गेहूं की फसल के लिए 6 माह से कड़ी मेहनत की गई है तेज सर्दी में खेतों में खड़े हो कर पलेवा किया गया। खाद बीज डाला गया लेकिन अब प्राकृतिक या फिर मानवीय गलती के कारण पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है सूखकर तैयार हुई गेहूं की फसल जलकर राख के देर में बदल गई है यहां बहुत ही दुख का समय है। विधायक सदेश राय  ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा किसानों के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त कर रहे हैं ।


विधायक सुदेश राय ने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ या प्रति हेक्टेयर गेहूं के जलने के हुए नुकसान सहित कृषि उपयोगी पाइप, भूसा चारा एवं अन्य सामान का भी पर्याप्त मुआवजा सरकार से दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को आर्थिक तंगी से बाहर निकल जाएगा और बैंक की कृषि से संबंधित लोन मैं भी राहत उपलब्ध कराई जाएगी। अग्निकांड की जानकारी लगते ही विधायक सुदेश राय तत्काल शनिवार को श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम पाटन और तकिया में करीब 10 किसानों के खेतों तक पहुंचे और नुकसान को लेकर किसानों से चर्चा की। इस दौरान फसल जलने से पीड़ित कुछ किसानों की आंखों में आंसू भी आ गए विधायक सुदेश राय ने किसानों आंसू पोछे और पर्याप्त मदद दिलाने का भरोसा दिया। उल्लेखनीय की सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण अंचलों में गेहूं की फसल की कटाई किसानों के द्वारा की जा रही है। फसल की निकलवाई हार्वेस्टर और थ्रेसर के माध्यम से कराई जाती हैं। अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल देरी से बावनी के चलते सूखने के लिए खेतों में ही खड़ी हुई है जरा सी चूक होने पर गेहूं की फसल में आग लग जाती है और किसानों को भारी भरकम नुकसान हो जाता है। विधायक सुदेश राय बीते वर्ष अग्नि पीड़ित किसानों के मध्य पहुंचे थे और उन्होंने सरकार से किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा राशि दिलाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *