- भाजपा सरकार हर सुख दुख में हैं पीड़ित किसानों के साथ
विधायक सुदेश राय ने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ या प्रति हेक्टेयर गेहूं के जलने के हुए नुकसान सहित कृषि उपयोगी पाइप, भूसा चारा एवं अन्य सामान का भी पर्याप्त मुआवजा सरकार से दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को आर्थिक तंगी से बाहर निकल जाएगा और बैंक की कृषि से संबंधित लोन मैं भी राहत उपलब्ध कराई जाएगी। अग्निकांड की जानकारी लगते ही विधायक सुदेश राय तत्काल शनिवार को श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम पाटन और तकिया में करीब 10 किसानों के खेतों तक पहुंचे और नुकसान को लेकर किसानों से चर्चा की। इस दौरान फसल जलने से पीड़ित कुछ किसानों की आंखों में आंसू भी आ गए विधायक सुदेश राय ने किसानों आंसू पोछे और पर्याप्त मदद दिलाने का भरोसा दिया। उल्लेखनीय की सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण अंचलों में गेहूं की फसल की कटाई किसानों के द्वारा की जा रही है। फसल की निकलवाई हार्वेस्टर और थ्रेसर के माध्यम से कराई जाती हैं। अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल देरी से बावनी के चलते सूखने के लिए खेतों में ही खड़ी हुई है जरा सी चूक होने पर गेहूं की फसल में आग लग जाती है और किसानों को भारी भरकम नुकसान हो जाता है। विधायक सुदेश राय बीते वर्ष अग्नि पीड़ित किसानों के मध्य पहुंचे थे और उन्होंने सरकार से किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा राशि दिलाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें