- बिहार ने 2005 के बाद लिखी नई विकास गाथा : डॉ. सुनील कुमार
डॉ. कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में सड़कों का विशाल जाल बिछ चुका है, जिससे हर क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुगम हुई है। बिहार देश का पहला राज्य है, जहां 2 एम्स (AIIMS) हैं। जल्द ही पटना के पीएमसीएच में 5300 बेड का देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पटना, गया, दरभंगा के बाद अब बिहटा, राजगीर और पूर्णिया एयरपोर्ट से भी सेवा शुरू हो जाएगी। डॉ. कुमार ने हरियाणा समेत दिल्ली, मुंबई, विदेशों में रहने वाले प्रवासी बिहारियों से अपील की कि वे बिहार के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस पर हरियाणा में आकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासियों से आग्रह किया कि वे दशहरा से लेकर छठ तक बिहार आएं और राज्य के विकास में योगदान दें। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विकास एक अनवरत यात्रा है और इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी से बिहार के गौरव और विकास को बनाए रखने के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बिहार केवल अतीत के गौरव से नहीं, बल्कि वर्तमान की उपलब्धियों और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ते कदमों से पहचाना जाता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारियों ने भाग लिया और बिहार के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें