पूर्णिया (रजनीश के झा)। विद्या विहार विद्यालय परिसर के स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा प्रायोजित इंटर डिस्ट्रिक सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट सीमांचल जोन का 9 वा मुकाबला पूर्णिया एवं कटिहार के बीच खेला गया जिसमें कटिहार ने पूर्णिया को29 रनों हराया। कटिहार टीम के कप्तान सूरज शर्मा के टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया एवं कटिहार की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में खालिद के 65,अश्विनी के 39,मयंक के 30 अभिषेक के 37 रनों की बदौलत 285 रनों बनाते हुए पूर्णिया टीम को 286 रनों का लक्ष्य दिया पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी में सकलेन ने 3 आमिर ने 2 एवं आकिब और भास्कर दुबे ने एक एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया टीम के ओपनर भास्कर दुबे ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाते हुए शानदार शतक लगाया भास्कर ने 130 रनों की पारी खेली, भास्कर के बाद अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा पाया और पूरी टीम 48.2 ओवर में 256 रनों पर सिमट गई पूर्णिया की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान अभिषेक 28,और शक्लेन ने 26 रन बनाए , कटिहार की तरफ से गेंदबाजी में अश्विनी और खालिद ने तीन तीन जबकि आयुष ने 2 और हजरत अली ने 2 विकेट लिया।कटिहार के खालिद को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ दी मैच चुना गया। इस टूर्नामेंट में पूर्णिया की ये पहली हार थी।
मैच में निर्णायक की भूमिका
मैच में निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार सिंह पटना एवं अभय कुमार भागलपुर थे स्कोरर सचिन भारती मनीष कुमार थे। वहीं पूर्णिया डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोशिएशन के सेक्रेट्री गौतम चौधरी, बी आर एल के कन्वेनर राजेश बैठा मैदान पर सक्रिय भूमिका में नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें